न्याय आपके द्वार, 2016 – : 4 लाख 53 हजार 112 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

न्याय आपके द्वार, 2016 – : 4 लाख 53 हजार 112 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर —————————— राजस्व लोक अदालत अभियान :  न्याय आपके द्वार, 2016 के दौरान राज्य के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रथम पखवाड़ा (9 मई से 21 मई, 2016 तक) में 2035 शिविरों एवं कैम्प कोर्ट्स का आयोजन कर पीठासीन अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के 4 लाख 53 हजार 112 प्रकरणों को निस्तारित किये गये हैं। 

उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक कलक्टर स्तर से धारा 136 के 56,224  धारा -53 के 2509, धारा 88 के 4013, धारा 188 के 1342, नामांतरकरण अपील के 471, इजराय के 7091, रास्ता धारा -251(ए) के 367, पत्थरगढी के 1390, धारा 183-86 जनरल के 112, धारा 86, 183(ए), 212 आर.टी. अधिनियम के 4688,  गैर खातेदारी से खातेदारी के 291 प्रकरणों सहित 78 हजार 498 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिनमें पुराने लंबित 11 हजार 735 तथा नवीन प्राप्त 66 हजार 763 प्रकरण सम्मिलित है। 

तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर से नामान्तरकरण (धारा 135) के एक लाख 15 हजार 454, खाता दुरस्ती के 51 हजार 539, अधिनियम 183 बीसी के 59, खाता विभाजन के 11 हजार 709, नये राजस्व ग्राम के प्रस्ताव 76, सीमा ज्ञान के 2148, गैर खातेदारी से खातेदारी के 1226, अधिनियम 251 के 1014, तथा अन्य सहित 3 लाख 77 हजार 210 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

 राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में अभियान के प्रथम सप्ताह की समीक्षा में प्रकरणों का निस्तारण अपेक्षाकृत कम पाये जाने वाले जिलों में प्रकरणों के निस्तारण में अपेक्षित वृद्धि किये जाने के साथ लंबित तथा निस्तारित प्रकरणों को रेवेन्यू आरसीएमएस पोर्टल पर तत्काल अपलोड करने के निर्देश दिये गये हैं।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply