न्याय आपके द्वारा -2015 दौसा में 3710 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

न्याय आपके द्वारा -2015  दौसा में  3710  राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर – दौसा जिले में 18 मई से 15 जुलाई  2015 तक चलने वाले न्याय आपके द्वार 2015  अभियान के तहत राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण जारी हैं। अभियान के तहत राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित कर 18 मई  से अब तक 3710 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

जिले के उपखंड दौसा में आयोजित लोक अदालत शिविरों में 23, बांदीकुई में 130, महवा में 41, लालसोट में 331, सिकराय में 552, नाांगल राजावतान में 30 ,सहायक कलक्टर दौसा 193, सहायक कलक्टर फास्ट ट्रेक बांदीकुई  द्वारा 05, सहायक कलक्टर फास्ट टे्रक लालसोट 06 एवं  जिला कलक्टर दौसा द्वारा 12, उपजिला कलक्टर कैलाश चन्द्र र्शमा द्वारा 29 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिले में आयोजित किये गये इन लोक अदालत शिविरों के माध्यम से भूमि रूपान्तरण,राजस्व प्रकरण, जमाबंदी, खाता दुरूस्ती, खाता घोषणा, खाता विभाजन विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निपटारा कर राजस्व प्रकरणों से पीडि़त व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।

जिले में अब तक उपखंड स्तर पर धारा 136 खाता दुरुस्ती के 508 प्रकरणों का निस्तारण, विभाजन धारा 53 के 46, खातेदारी घोषणा धारा 88 के  44, स्थाई  निषेधाज्ञा धारा 188 के 75, नामान्तरण अपील के 13, इजराय के 23, रास्ता धारा ए 03, पत्थर गढी धारा 111, 128 के 04 तथा अन्य यथा धारा 86, 183 ए, आर.टी. एक्ट इत्यादि के 95 सहित कुल 811  प्रकरणों का निस्तारण किया गया ।

जिले में अब तहसील स्तर पर नामान्तरण धारा 135 के 1372 प्रकरणों का नपटारा, खाता दुरुस्ती  र्फद दुरुस्ती के 113, धारा 188 बी 183 सी के 0, खाता विभाजन धारा 53 के 109 प्रकरणों का, नये राजस्व ग्राम के प्रस्ताव  01, सीमाज्ञान करना का 01, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदनों की संख्या 71, गैर खातेदारी से खातेदारी का 0, धारा 251 का 0, राजस्व नकलें  967 एवं अन्य 220 प्रकरणों सहित तहसील में अब तक 2858 प्रकरणों का  निस्तारण किया गया ।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply