• February 7, 2018

न्याययिक अधिकारियों व कर्मचारियो ने ली स्वच्छता की शपथ

न्याययिक अधिकारियों व कर्मचारियो ने ली स्वच्छता की शपथ

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम

झज्जर (जनसंपर्क विभाग)——— माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों की अनुपालना में बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश कमलकांत ने की।
1
उन्होंने न्याययिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। श्री कमलकांत ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्र म 22 फरवरी तक मनाया जाएगा।

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम को सुचारू रूप मनाने के लिए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लालचन्द की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में डॉ परमिंद्र कौर सिविल जज सीनियर डिविजन और छवि जेएमआईसी को सदस्य नियुक्त किया गया है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमलकांत ने स्वच्छता पखवाड़ा शुभारंभ कार्यक्र म में उपस्थित न्याययिक अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि सभी यह सुनिश्चित करें कि न्यायलय परिसर में अपने -अपने आस-पास के एरिया को स्वच्छ बनाएंगे। स्वच्छता मनुष्य को बिमारियों से दूर रखती है वहीं स्वच्छ माहौल कार्य की गुणवता और क्षमता भी बढ़ाता है।

उन्होने कहा कि स्वच्छता मनुष्य को अपनाने में किसी भी प्रकार का संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होनें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि स्वच्छता पखवाड़े में हम सब मिलकर एक साथ कार्य करेंगे। जिला एवं सत्र न्यायधीश ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश हरबीर सिंह दहिया, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश लालचन्द,अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश सुधीर जीवन, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश महेेश कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश विवेक नासिर, सिविल जज सीनियर डिविजन परमिन्द्र कौर, तरनजीत कौर सीजेेेएम, राजेश यादव सीजेएम एवं डीएलएसए,कुनाल गर्ग अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन, छवि गोयल जेएमआईसी,अनिल कुमार जेएमआईसी, सुनील कुमार जेएमआईसी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply