नौ आरोपी गिरफ्तार

नौ आरोपी  गिरफ्तार

रायपुर  —-(छ०गढ)———   राजधानी रायपुर के नजदीक कचना स्थित एक नागरिक के घर में तोड़ फोड़ और मारपीट की घटना के सिलसिले में पुलिस ने नौ आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिन्हें न्यायिक रिमांड में लेकर जेल भेज दिया गया है। अन्य 09 आरोपियों की तलाश की जा रही है। स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।

पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में पता चला कि प्रार्थी श्री अंकुश बेरियेकर का निवास स्थान कथित रूप से अतिक्रमण की जमीन पर होने को लेकर आस-पास के लोगों से विवाद चल रहा है। पुलिस अधीक्षक रायपुर से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आपराधिक वारदात दो दिन पहले छह मार्च को हुई थी। पुलिस ने उसी दिन तत्परता से कार्रवाई कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।

विधानसभा पुलिस थाने को छह मार्च को सवेरे 11 बजे यह सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा श्री अंकुश बेरियेकर के घर पर तोड़-फोड़कर लोगों से मारपीट की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा पुलिस स्टेशन की पेट्रोलिंग पार्टी तुरन्त मौके पर पहुंची, लेकिन तोड़फोड़ और मारपीट में शामिल व्यक्ति घटना स्थल से भाग गए थे। पुलिस ने मौके पर आरोपियों की तीन मोटर सायकल जब्त कर ली।

प्रार्थी श्री अंकुश बेरियेकर  (उम्र 32 वर्ष) की रिपोर्ट पर (विधानसभा) पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक-72/2016/ भारतीय दण्ड विधान की धारा 147, 452, 323, 296 और 427 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रार्थी श्री अंकुश बेरियेकर करीब एक वर्ष से अपने घर में पूजा करते थे और प्रत्येक रविवार वहां आस-पास के लोग एकत्रित होते थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जिन 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में लेकर जेल दाखिल किया गया है, उनमें राजू पाल, पिता सुरेश पाल, (उम्र 18 वर्ष), साकिन लोधीपारा, शीतला मंदिर के पास, थाना पंडरी, निलेश उर्फ राजा ध्रुव, पिता कुंवर सिंह ध्रुव, (उम्र 18 वर्ष), सुन्दरीपारा मोवा, थाना पंडरी, रघुवीर जंघेल, पिता बेनीलाल जंघेल, (उम्र 20 वर्ष), लोधीपारा, कांपा, थाना पंडरी और राकेश वर्मा, पिता सुरेन्द्र वर्मा, (उम्र 19 वर्ष) आदर्श नगर मोवा, थाना पंडरी एवं पांच नाबालिग बालक शामिल हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply