• December 9, 2017

नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ

नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ

जयपुर,9 दिसम्बर। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष श्री के.एस. झवेरी ने आज राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर में नेशनल लोक अदालत का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंम्भ किया।

इस अवसर पर श्री झवेरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत लगातार लोकप्रिय हो रही हैं। इन अदालतों में अब तक 1 लाख से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। सरकार और इंश्योरेंस कम्पनियों की ओर से भी लिटिगेशन कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं जयपुर बैंच व प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों में लंम्बित सभी प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरणों व प्रि-लिटीगेशन के मामलों को लेकर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत की प्रत्येक बैंच में न्यायाधीशों द्वारा प्रकरणों की सुनवाई की जायेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत प्रकरणों की सुनवाई कर पक्षकारों में समझाईश करवाकर प्रकरणों का निस्तारण करेंगी।

राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर में लम्बित व प्री लिटीगेशन के करीब 1761 प्रकरणों को चिह्वित किया गया है। इन प्रकरणों के निस्तारण के लिए गठित 6 बैंचों में न्यायाधिपति श्री दीपक माहेश्वरी, श्री वीके व्यास, श्री के सी शर्मा, श्री गोवर्धन बारदार, श्री एस पी शर्मा एवं श्री इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में सुनवाई की जा रही है। इन बैंचों में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ए के शर्मा, श्री आर के माथुर, श्री जेपी गोयल, श्री एम एम रंजन, श्री एन के मालू एवं श्री आर के अग्रवाल सदस्य के रूप में शामिल हैं।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply