नेशनल लाइवस्टाक मिशन राज्य स्तरीय समिति के बैठक

नेशनल लाइवस्टाक मिशन  राज्य स्तरीय समिति के बैठक

देहरादून —(विरेंद्र सिंह)——————-  मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सचिवालय में नेशनल लाइवस्टाक मिशन के राज्य स्तरीय समिति के बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वर्ष 201617 के लिए 16.30 करोड़ रूपये के प्रस्तावित परियोजनाओं की मंजूरी मिली। इसमें 90 प्रतिशत भारत सरकार और 10 प्रतिशत राज्य सरकार का अंश होगा।

बैठक में बताया गया कि गूलरभोज (ऊधम सिंह नगर) और लंडोरा (हरिद्वार) में डक ब्रीडिंग फार्म की स्थापना होगी। प्रत्येक ब्रीडिंग फार्म में 115 डक होंगे, जो हर साल बिक्री के लिए 15000 चूजे पैदा करेंगें। हर साल 30,000 चूजे किसानों को वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। पीपलकोटी (चमोली) के शीप फार्म और डुंडा (उत्तरकाशी) के गोट फार्म को भी विकसित किया जायेगा।

मिशन में सभी जिलों में पशु बीमा कराने का भी प्रस्ताव रखा गया है। ग्रामीण बैकयार्ड पाल्ट्री यूनिट के तहत मदर पाल्ट्री यूनिट स्थापित करने की भी योजना है। 22 मदर यूनिट स्थापित की जायेगी। प्रत्येक यूनिट में 1500 पक्षियां दी जायेंगी।

 देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी और चम्पावत में ब्रायलर रैबिट यूनिट स्थापित की जायेगी। 200 यूनिट स्थापित करने की योजना है। बैठक में अपर मुख्य सचिव डाॅ0 रणवीर सिंह, प्रभारी सचिव दमयंती दोहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

के 0 बिक्रम राव ——-  सुप्रीम कोर्ट में कल (8 मई 2024) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने…
तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…

Leave a Reply