नेशनल लाइवस्टाक मिशन राज्य स्तरीय समिति के बैठक

नेशनल लाइवस्टाक मिशन  राज्य स्तरीय समिति के बैठक

देहरादून —(विरेंद्र सिंह)——————-  मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सचिवालय में नेशनल लाइवस्टाक मिशन के राज्य स्तरीय समिति के बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वर्ष 201617 के लिए 16.30 करोड़ रूपये के प्रस्तावित परियोजनाओं की मंजूरी मिली। इसमें 90 प्रतिशत भारत सरकार और 10 प्रतिशत राज्य सरकार का अंश होगा।

बैठक में बताया गया कि गूलरभोज (ऊधम सिंह नगर) और लंडोरा (हरिद्वार) में डक ब्रीडिंग फार्म की स्थापना होगी। प्रत्येक ब्रीडिंग फार्म में 115 डक होंगे, जो हर साल बिक्री के लिए 15000 चूजे पैदा करेंगें। हर साल 30,000 चूजे किसानों को वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। पीपलकोटी (चमोली) के शीप फार्म और डुंडा (उत्तरकाशी) के गोट फार्म को भी विकसित किया जायेगा।

मिशन में सभी जिलों में पशु बीमा कराने का भी प्रस्ताव रखा गया है। ग्रामीण बैकयार्ड पाल्ट्री यूनिट के तहत मदर पाल्ट्री यूनिट स्थापित करने की भी योजना है। 22 मदर यूनिट स्थापित की जायेगी। प्रत्येक यूनिट में 1500 पक्षियां दी जायेंगी।

 देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी और चम्पावत में ब्रायलर रैबिट यूनिट स्थापित की जायेगी। 200 यूनिट स्थापित करने की योजना है। बैठक में अपर मुख्य सचिव डाॅ0 रणवीर सिंह, प्रभारी सचिव दमयंती दोहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply