- May 5, 2015
नेपाल की भूकम्प त्रासदी: मौन श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों का आव्हान किया है कि नेपाल की भूकम्प त्रासदी में मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देने के लिये मंगलवार 5 मई को सुबह 11 बजे एक मिनट का मौन रखें। उन्होंने कहा है कि समाज के सभी वर्ग, व्यवसाय और संगठन के लोग अपनी-अपनी विश्वास पद्धति के अनुसार दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना करें।
श्री चौहान ने कहा है कि 5 मई को 11 बजे शासकीय अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में हैं, तो शासकीय कार्यालय से बाहर निकलकर, व्यापारी दुकानों पर हैं तो सड़क पर आकर, ग्रामीणजन गाँव में ही किसी मैदान में इकट्ठा होकर, विद्यार्थी और शिक्षक शैक्षणिक संस्था के बाहर निकलकर, सड़क पर चल रहे हैं तो वहीं पर रुककर एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना करें। श्री चौहान ने भूकम्प पीड़ितों की सहायता के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग करने का भी आग्रह किया।
आर्थिक सहायता के लिये बैंक ऑफ इंडिया, अरेरा हिल्स शाखा भोपाल में मुख्यमंत्री सहायता कोष (नेपाल त्रासदी) खाता क्रमांक 900710110009394 IFSC Code – BKID-0009007 के नाम से चेक/ड्राफ्ट भेजे जा सकते हैं। www.mponline.gov.in के माध्यम से भी राशि इस खाते में जमा की जा सकती है।