• January 24, 2023

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती — भारत की युवा शक्ति के प्रेरणा स्त्रोत–एयर कमोडोर पी0 ए0 शाह,

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती —  भारत की युवा शक्ति के प्रेरणा स्त्रोत–एयर कमोडोर पी0 ए0 शाह,

सिरसा (सतीश बंसल पत्रकार)–    भारत की आजादी के लिए नेता जी सुभाष चंद्र बोस द्वारा किए गए प्रयास अद्वितीय है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपने अदम्य साहसए शौर्य और पराक्रम के साथ कुशल मार्गदर्शन से भारत को स्वतंत्र करवाने में अपनी अह्म भूमिका निभाई। आज भी उनके द्वारा किए गए कार्य भारत की युवा शक्ति के प्रेरणा स्त्रोत हैं। ये उद्बोधन वायुसेना मेडल से अलंकृत एयर कमोडोर पी0 ए0 शाह, एयर ऑफिसर कमांडिंग एयरफोर्स स्टेशन ने सोमवार को हरियाणा तरूण संघ सिरसा द्वारा आयोजित नेता जी की 126वीं जयंती एवं 54वें स्मारक स्थापना समारोह में मुख्यातिथि के रूप में कहे। उनके साथ गु्रप कैप्टन सुभाष राठी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं फ्लाइट लेफ्टिनेंट जी एस तिवारीए मुख्य सुरक्षा अधिकारी वायुसेना केंद्र सिरसा भी मौजूद रहे।

उन्होंने युवाओं से कहा कि वे नेता जी के द्वारा बताए हुए राष्ट्र सर्वोपरि के विचार का अनुसरण करें। इस अवसर पर स्थानीय सुभाष चौक पर पधारे हुए विभिन्न संस्थाओं यथा सेवा भारतीए संस्कार भारती सिरसाए भारत विकास परिषदए आईएमएए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघए श्री गौशाला सिरसा बाबा बर्फानी सेवा मंडलए जन कल्याण समिति तथा श्री युवक साहित्य सदन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा नेताजी के स्मारक सुभाष चौक पर ध्वजारोहण व माल्र्यापण के बाद स्काऊट एंड गाइड जिला महासचिव सुखदेव सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों के स्काऊट गाइड एंड एनसीसी ने बैंड की धुनों से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मुख्यातिथि द्वारा विवेकानंद बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों तथा स्काऊट एंड गाइड के इंचार्ज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

हरियाणा तरूण संघ के प्रधान सुभाष शर्मा, गंगाधर वर्मा, पविकांत मित्त्त्ल, नवनीत सेठी, अशोक गोयल, नरेंद्र जिंदगर, रमेश जिंदगर, अशोक गुप्ता मोनालिसा, विक्रांत गुप्ता, रमेश शर्मा एवं वरिष्ठ सदस्यों द्वारा जगदीश चोपड़ा द्वारा शॉल देकर मुख्यातिथि का सम्मान किया गया तथा संस्था के महासचिव जयंत शर्मा, डा0 वेद बैनीवाल, डा0 दिनेश गिजवानी, डा0 भीमसेन शर्मा, श्याम बजाज, सुरेंद्र बांसल, जिला संघ चालक सुरेंद्र मल्होत्रा, राजेंद्र रातुसरिया द्वारा स्मति चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल भी विशेष रूप से पधारी एवं नेता जी स्मारक पर माल्यार्पण किया। तरूण संघ के कार्यकर्ता सतीश कंदोई को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।

इस मौके पर ओम बहल, प्रवीन बागला, गुरबख्श खुराना, देवेंद्र शर्मा, त्रिलोक शर्मा, चंद्रमोहन शर्मा, प्रेम कंदोई, चंद्रभान गुप्ता, दीनानाथ अग्रवाल उपस्थित थे।

Related post

Leave a Reply