• December 19, 2018

निगम चुनाव में भाजपा की जीत आगामी चुनाव की झांकी :—- कौशिक

निगम चुनाव में भाजपा की जीत आगामी चुनाव की झांकी :—-  कौशिक

बहादुरगढ़ ——– भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि प्रदेश के पांचों नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत आगामी चुनाव की झांकी है। प्रदेश की जनता भाजपा के पक्ष में अपना विश्वास जताते हुए विकास में भागीदार बन रही है। विधायक ने प्रदेश की जनता को जीत की शुभकामनाएं देते हुए आभार जताया है।

विधायक कौशिक ने कहा कि हरियाणा के पांच जिलों की जनता ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की विकास नीति पर मुहर लगाई है और विपक्ष के षड़यंत्र को नाकामयाब किया है। जनता के सहयोग से पांचों जिलो में भाजपा के मेयर चुने गए है और अधिकतर वार्डो में भाजपा के पार्षद बने है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे हरियाणा में सबका साथ, सबका विकास के आधार पर चार साल के छोटे से अंतराल में जो रिकार्डतोड़ विकास कार्य किये, उसका फल पांच जिलों की जनता ने वोट के माध्यम से दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री के गृह जिले में भी विपक्षियों को हार का मुंह देखना पड़ा है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी भाजपा की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि इस जीत के बाद इन शहरों में विकास की गति दोगुनी होगी और जनता के हित के कार्य तेज़ गति से करवाये जाएंगे।

*रेस्ट हाउस से लाल चौक तक विजय जुलूस *

विधायक नरेश कौशिक के नेतृत्व में 20 दिसम्बर को बहादुरगढ़ में विजय जुलूस निकलेगा। प्रवक्ता विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को दोपहर 12 बजे रेस्ट हाउस से लाल चौक रेलवे रोड तक विजय जुलूस निगम चुनाव की जीत पर निकाला जाएगा। साथ ही मिठाई बांटकर लोगों को बधाई दी जाएगी।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply