• August 28, 2018

नाबार्ड जागरूकता मोबाइल वेन रवाना

नाबार्ड जागरूकता मोबाइल वेन रवाना

सोनीपत —राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार के फसल अवशेष प्रबंधन तथा पर्यावरण सुधार संबंधी अभियान को गति प्रदान करने तथा सहयोग के उद्देश्य से सोनीपत जिले में फसल अवशेष प्रबंधन अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ उपायुक्त विनय सिंह ने लघु सचिवालय से मोबाईल जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर किया।

नाबार्ड जिला विकास प्रबन्धक ने बताया कि राज्य स्तर पर पूरे हरियाणा के 10 मुख्यत धान उत्पादन करने वाले ऐसे जिलों में नाबार्ड द्वारा 500 क्लस्टर के अंतर्गत 3500 गांव यह कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।

इस परियोजना में नाबार्ड द्वारा नेशनल क्लाइमेट एडाप्टेशन फंड ऑन क्लाइमेट चेंज के अंतर्गत भारत सरकार तथा राज्य सरकार के फसल अवशेष प्रबंधन अभियान को साथ लेकर किसानों को पोस्टेर्स, पाठन सामग्री, आडियो-विसूयल ऐड, फिल्म्स आधारित मोबाईल वैन के जरिये खेत में ही फसल अवशेष प्रबंधन में प्रयोग होने वाली मशीनों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा किसानों को जागरूक करने की साथ ही उन्हे फसल अवशेष प्रबंधन के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया की राज्य सरकार द्वारा स्थापित कस्टम हाइरिंग सेंटर को भी इस परियोजना से जोड़ा जाएगा ताकि अधिक से अधिक किसान इन केन्द्रों का लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि इन कार्यकर्मों में किसानों को सही मात्रा में उर्वरकों तथा सिंचाई में पानी के प्रयोग आदि के बारे में भी जागरूक किया जाएगा जिससे जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को भी कम किया जा सके ।

राज्य स्तरीय नोडल अजेंसी से विक्रम आहूजा ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रयासों तथा नाबार्ड परियोजना के तहत क्लस्टर स्तर कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बात की तथा बताया कि उनके साथ कृषि वैज्ञानिकों की टीम किसानों को उपरोक्त बिन्दुओं पर चर्चा करने की साथ साथ आधुनिक मशीनों के प्रयोग के बारे में विस्तार से चर्चा करेगी। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक डा. अनिल सहरावत, डीडीए ने कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की तरफ से किए जा रहे विभिन्न प्रयासों के बारे में चर्चा की तथा बताया की विभाग के सभी अधिकारी नाबार्ड अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे।

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक राज किरण जोहरी ने बताया कि जिले में फसल अवशेष प्रबंधन किसान क्षमता निर्माण तथा जागरूकता कार्यक्रम के तहत कुल 45 गावों के क्लस्टर बनाए गए है जहां ये कार्यक्रम किए जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक क्लस्टर में आस-पास के 5-6 गावों के किसानों को आमंत्रित कर जागरूक किया जाएगा जिससे सभी गावों में संदेश पहुंचे।

इस अवसर पर उपायुक्त सोनीपत ने द्वारा नाबार्ड द्वारा बनवाए गए पोस्टर तथा पाठन सामग्री का भी विमोचन किया तथा फसल अवशेष प्रबंधन संबंधी मोबाइल वेन को भी हरी झंडी दिखा गाँव के लिए रवाना किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि यह पांच पोस्टर प्रत्येक गांव में जागरूकता हेतू लगाए जाएंगे। इस अवसर पर राज किरण जोहरी जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, सोनीपत , सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, बैंक अधिकारी, किसान, किसान उत्पादक संघ के सदस्य, परियोजना राज्य नोडल एजेंसी जेबीएनआरएम एडजुकेशन ट्रस्ट, जिला नोडल एजेंसी आयुरवेट रिसर्च फाउंडेशन आदि उपस्थित रहे।

Related post

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…
4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

नई दिल्ली: ——— एनएचआरसी, भारत द्वारा आयोजित 4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप…
केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

एनएचआरसी, भारत ने केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित…

Leave a Reply