नाती की मौत,बाबा घायल : लाखों की चोरी- चोरों की मौज

नाती की मौत,बाबा घायल : लाखों की चोरी- चोरों की मौज

फिरोजाबाद (विकास पालिवाल) –  हाईवे स्थित चर्च तिराहा पर तेज गति से जा रही मैक्स ने मंदिर से वापस आ रहे नाती और बाबा को टक्कर मार दी। टक्कर से नाती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाबा घायल हो गये। टक्कर के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस ने हाइवे के किनारे लगे होर्डिंग्स को हटवाकर उनके गुस्से को शांत किया।

आज रविवार की सुबह साढ़े सात बजेे हाईवे स्थित चर्च कालोनी निवासी उदयवीर सिंह अपने नाती पार्थ (6) के साथ मंदिर दर्शन कर वापस घर जा रहे थे। उसी समय आगरा की ओर से तेज गति से आ रही मैक्स पिकअप नंबर यूपी 92 बी 517 ने टक्कर मार दी। जिससे बालक पार्थ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाबा उदयवीर सिंह घायल हो गये। टक्कर के बाद भाग रहे मैक्स चालक को होमगार्डस ने पकड़ लिया। चालक जब्बार पुत्र हबीब खां निवासी रामपुरा, जालौन को थाना भेज दिया गया।

टक्कर के बाद घटना की जानकारी जैसे ही परिवारीजनों को हुई वे चर्च तिराहा पर एकत्र हो गये।  लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उनका आरोप था कि हाईवे पर लगे होर्डस के कारण पूरी पटरी घिर गई है। पैदल निकलना भी मुशकिल हो जाता है। इससे आये दिन दुर्धटनायें हो रहीं हैं।  दुर्घटना की जानकारी होने पर एसडीएम रवींद्र कुमार,एएसपी संजय यादव व सीओ जगदीश सिंह, प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव भी फोर्स सहित घटनास्थल पर पहुंच गये ।

आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझा बुझााकर शांत किया। पुलिस ने हाईवे के किनारे लगे होर्डिग्स को हटवा दिया। इस संबंध में पार्थ के पिता दिलीप कुमार ने थाना में चालक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।

 लाखों की चोरी- चोरों की मौज
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में सर्दियां शुरू होते ही चोरियां में यकायक वृद्धि हो गई है ।  चोरों द्वारा नगर में दो स्थानों पर ताले चटकाकर लाखों रूपये की चोरी कर ली गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।

कटरा बाजार में सब्जी मंडी स्थित भारत मार्केट में न्यू गोल्डन ज्वैलर्स के नाम से लिली ज्वैलर्स की मौजुद्दीन पुत्र फैय्याज निवासी मोहल्ला गढ़ैया की दूकान है। रात्रि ८ बजे वे अपनी दूकान बंद करके घर गये थे। आज सुबह जब दूकान खोलने पहुंचे देखा शटर के ताले टूटे पड़े थे तथा शटर आधा खुला हुआ था। दूकान के अंदर जाकर देखा सामान फैला पड़ा था।

शो केस में रखे लिली ज्वैलरी का सामान, कंगन, हार, चूड़ी, अंगूठी, कड़े आदि डेढ़ लाख रूपये का सामान चोर चुरा ले गये थे। सूचना पर पुलिस पहुंच गई पुलिस ने दूकान का निरीक्षण किया। इस संबंध में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मौजुद्दीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वहीं मोहल्ला खेड़ा स्थित चक्रेश जैन निवासी मोहल्ला मीरखलील की दूकान से अज्ञात चोर रात्रि के समय शटर के ताले तोड़कर दूकान से दो हजार रूपये मूल्य की रेजगी तथा पांच हजार रूपये मूल्य के राजश्री मसाला  के कूपन चुरा ले गये। इस संबंध में थाना में तहरीर दी गई है।

पिछले माह हुई चोरी व डकैती
1- 21 सितम्बर को सूबेदार मेजर दलवीर सिंह से 20हजार लूटे तथा दूसरी घटना स्टेशन रोड पर रामभजन पुत्र रामसिंह निवासी आशा थाना दन्नाहार से 35 हजार लूटे।
2- 22 सितम्बर को कृष्णा मोबाइल सुभाष तिराह से लाखों का सामान चुराया गया।
3- 23 सितम्बर को वेदपाल सिंह पैट्रोल पम्प स्वामी से 2 लाख 60 हजार लूटकर ले गये। दूसरी घटना सूरजसिंह निवासी कन्थरी से 1 लाख रूपये का बैग उठाया गया।
4-26 सितम्बर को मौहल्ला खत्राना में हृदयनारायण के मकान से लाखों की चोरी ।
5- 29 सितम्बर को आई जी नवनीत सिकेरा के घर में घुसकर वाहनों का सामान चुराना।
6-20 अक्टूबर मनोज निवासी मिश्राना की दुकान से चोरी ।
7- 25 अक्टूबर को पिथनपुर में अरविन्द कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह ;40द्ध के यहाॅ डकैतो ने मारपीटकर पाॅच घायल किये । इसमे ंएसपी ने चैकी प्रभारी बीट सिपाही और थानाध्यक्ष को निलंम्बित किया। दूसरी घटना इटौली में भी चोरी । तीसरी घटना शंकरपुरी की है जिसमें प्रकाश चन्द्र पुत्र रामलाल सर्राफा वाले के यहाॅ लाखो का सामान चुराया गया।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply