• August 27, 2018

नशे पर कहर –हर राज्य में नोडल अधिकारी नियुक्त पर विमर्श –मुख्यमंत्री

नशे पर कहर –हर राज्य में नोडल अधिकारी नियुक्त पर विमर्श –मुख्यमंत्री

सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक मंच पर लाने में हुए सफल
****************************************************
चण्डीगढ़—— हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की गत दिनों चंडीगढ़ में युवाओं में नशे की प्रवृति पर अकुंश लगाने के लिए उत्तरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक मंच पर लाने में हरियाणा का नेतृत्व उस समय सफल रहा, जब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस मुद्दे पर सांझा रणनीति अपनाने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की राष्ट्रहित व समाजहित में राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने की दृढ़ इच्छा शक्ति व संकल्प होना चाहिये.

पूर्व पढ़ी-लिखी पंचायतें देने के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्णय पर सर्वोच्च न्यायालय ने भी अपने आदेशों में अन्य राज्यों को हरियाणा का अनुसरण करने की टिप्पणी की ।

मुख्यमंत्री की सोच है कि जब हमारी युवा पीढ़ी व्यस्त होगी तो नशे से दूर रहेगी।

हरियाणा सरकार की नई खेल नीति———- हर गांव में व्यायामशाला खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया। रियो ओलम्पिक के बाद राष्ट्रमण्डल तथा अब जकार्ता में चल रहे 18वे एशियाड खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी अनेक मेडल जीत रहे हैं जोकि न केवल हरियाणा बल्कि देश के लिए गौरवांवित विषय है।

सक्षम योजना———– मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने युवाओं को व्यस्तता की ओर जोडऩे का प्रयास किया है और अब तक 45 हजार से अधिक युवाओं ने इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाया है। इस योजना के तहत पढ़े-लिखे युवाओं को 100 घंटे काम के बदले 7500 से 9000 रुपये मासिक का मानदेय दिया जाता है। मैरिट के आधार पर ही सरकारी नौकरियां देने की मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते हरियाणा में आज प्रत्येक वर्ग का युवा अपनी मैरिट के बल पर नौकरी पाने के लिए कड़ा परिश्रम कर रहे हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर 280 से अधिक ऑनलाइन ई-सेवाएं उपलब्ध करवाकर मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यालयों में व्यवस्था परिवर्तन की एक नई इबादत लिखकर पिछले चार वर्षों में हरियाणा बदला-बदला नजर आ रहा है।

हरियाणा के युवा नैतिकता की ओर बढक़र ईमानदारी से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कड़ा परिश्रम कर रहा है। यह युवाओं को व्यस्त रखने की मुख्यमंत्री की राष्ट्रहित व समाजहित में कार्य करने की दूरदर्शी सोच का परिचय है, नहीं तो हरियाणा में अब तक राजनीतिक नेतृत्व परिवारवाद, क्षेत्रवाद और जातिवाद तक सीमित रहता था।

चंडीगढ़ में हुए कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री व पुलिस व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकाकियों ने युवाओं को नशे से दूर रखने की मुख्यमंत्री की सोच के साथ-साथ अन्य सुझावों का भी एकमत होकर समर्थन किया, चाहे वह पंचकूला में सांझा सचिवालय खोलने की बात हो या हर राज्य में नोडल अधिकारी नियुक्त करने की बात हो।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply