“ नमामि देवी नर्मदे ” आगामी 11 नवंबर से

“ नमामि देवी नर्मदे ” आगामी 11 नवंबर से

भोपाल ——————-  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पवित्र नर्मदा नदी के दोनों तट पर सघन वृक्षारोपण का अभियान “ नमामि देवी नर्मदे ” आगामी 11 नवंबर से चलाया जायेगा। अभियान में जन-सहयोग से नर्मदा के दोनों तट पर वृक्षारोपण किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ वैशाली नगर में जबलपुर (पाटन) के समर्थ नर्मदा मिशन के संस्थापक स्वामी समर्थ भैयाजी सरकार से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने स्वामी समर्थ भैयाजी द्वारा नर्मदा स्वच्छता के लिये बीते 17 माह से किया जा रहा अनशन जूस पिलाकर तुड़वाया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभियान में निजी भूमि पर फलदार वृक्ष लगाने पर तीन वर्ष तक राज्य शासन किसानों के उत्पादन में हुए नुकसान की भरपाई करेगी। अभियान में संतों तथा समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जायेगा। नर्मदा नदी में गंदे नालों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिये करीब 1500 करोड़ रूपये की योजना बनायी गयी है।

नर्मदा नदी से अवैध उत्खनन को सख्ती से रोका जायेगा। स्वामी समर्थ भैयाजी ने कहा कि नर्मदा को प्रदूषणमुक्त करने के लिये प्रदेश में वातावरण बनाया जाये। लोगों को वृक्षों के महत्व के बारे में जागरूक किया जाये। इस अवसर पर श्री विजेश लूनावत और श्री अनिल अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply