मुकुन्दपुर जू एवं रेस्क्यू सेंटर व्हाइट टाईगर सफारी

मुकुन्दपुर जू एवं रेस्क्यू सेंटर व्हाइट टाईगर सफारी

मुकेश मोदी———————   उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने केन्द्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनिल माधव दवे नई दिल्ली में सौजन्य भेंट कर विश्व के पहले मुकुन्दपुर जू एवं रेस्क्यू सेंटर व्हाइट टाईगर सफारी, सतना की अद्यतन जानकारी दी। श्री शुक्ल ने चर्चा के दौरान बताया कि सफारी पूर्ण रूप से विकसित होने की ओर अग्रसर है। यह केन्द्र सरकार से मिले आवश्यक सहयोग का ही परिणाम है।

श्री शुक्ल ने केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री दवे को यह भी बताया कि वर्तमान में व्हाइट टाईगर सफारी को देखने पर्यटक काफी संख्या में आ रहे हैं। श्री शुक्ल ने कहा कि जब सफारी पूर्ण रूप से विकसित हो जाएगी, तो निश्चित ही देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में आशा से अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी।

मंत्री श्री शुक्ल ने श्री दवे को बताया कि व्हाइट टाईगर सफारी के अधिकांश निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं। साथ ही शेष निर्माण तथा वन्य-प्राणियों की अन्य राज्यों से शिफ्टिंग कार्य प्रचलन में हैं। उद्योग मंत्री ने सेंटर में उपलब्ध वन्य-प्राणियों की जानकारी से अवगत कराया। इसके अलावा अन्य राज्यों से लिए जाने वाले वन-प्राणियों की भी जानकारी दी।

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने टाईगर सफारी के पूर्ण रूप से विकसित करने को लिए केन्द्र सरकार से अब तक मिलें आवश्यक सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही भविष्य में भी सहयोग का आग्रह किया।

मंत्री श्री शुक्ल ने राज्य-मंत्री श्री दवे को ‘कहानी सफेद बाघ की’ पुस्तक तथा स्मृति-चिन्ह भी भेंट किया।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply