नगर पंचायत कुरूद ओडीएफ घोषित

नगर पंचायत कुरूद  ओडीएफ घोषित

धमतरी : (छ०गढ)———प्रदेश के नगरीय प्रशासन, वाणिज्यिक कर एवं उद्योग मंत्री सोमवार 20 फरवरी को जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे नगर पंचायत कुरूद में नगरीय निकाय को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे। इसके अलावा यहां पर विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे, जिसमें 549.72 लाख रूपए की लागत से निर्मित कार्यों का लोकार्पण तथा 1225.32 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा।

नगर पंचायत कुरूद में जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाना है, उनमें पांच सुविधा सार्वजनिक शौचलय, सात नाली निर्माण, 22 सी.सी. रोड निर्माण, चार पुलिया, चार सामुदायिक भवन तीन अहाता निर्माण सहित 50 कार्य शामिल हैं। इसी तरह जिन कार्यों का भूमिपूजन केबिनेट मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा किया जाना है, उनमें वृदावन सरोवर सौंदर्यीकरण, ऑडिटोरियम उन्नयन, एसएलआरएम सेंटर, कम्पोस्टिंग शेड, विद्युत सब स्टेशन के सामने व्यवासायिक परिसर, के अलावा विभिन्न वार्डों में 32 नई नालियों, एक सामुदायिक भवन, शासकीय माध्यममिक शाला भवन में प्रदर्शन मंच बांउण्ड्रीवॉल निर्माण सहित कुल 43 निर्माण कार्य सम्मिलित हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अग्रवाल रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 नगर पंचायत कुरूद के पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर पहुंचेंगे। यहां पर आयोजित ओडीएफ उत्सव में शामिल होंगे, साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

इसके उपरांत वे दोहर एक बजे कुरूद से प्रस्थान कर 1.30 बजे धमतरी पहुंचेंगे, जहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् मंत्री श्री अग्रवाल अपरान्ह तीन बजे स्थानीय गांधी मैदान चौक पहुंचकर विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत शाम चार बजे वे रायपुर के लिए रवाना होंगे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply