नगर निकाय चुनावों की धमाचौकडी

नगर निकाय चुनावों की धमाचौकडी

शिकोहाबाद (विकासपालिवाल)———— जनपद के शिकोहाबाद पालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव में काफी तेजी आ गयी है । निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में टक्कर दे रहीं रीना मिश्रा पत्नी सुमन प्रकाश मिश्रा ( पूर्व पालिकाध्यक्ष) ने चुनावी प्रचार करते हुये शहर कई मुहल्लों में घर – घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर वोट मांगे। आवास विकास कालोनी, नकवी चैक पंजाबी कॉलोनी में चुनावी नुक्कड़ सभायें हुयी। रीना मिश्रा ने कहा कि उनकी जीत आम जनता की जीत होगी। शहर का विकास कराना, सफाई व्यवस्था, पेयजल की समुचित व्यवस्था करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

भ्रष्टाचारमुक्त शासन चलायुंगी। आज उन्हें हर वर्ग का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। रेल का इंजन विकास का इंजन सावित होगा । सुमन प्रकाश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने हमेशा सभी के साथ मिलकर कार्य करते हुए लोगों की सेवा की है ।

2006 के अध्यक्ष के चुनाव में उनकी जीत हुयी थी, लेकिन शासन के दबाब के चलते प्रशासनिक मशीनरी ने उन्हें हरा दिया था। बीजेपी में उन्होंने 40 बर्ष से ज्यादा कार्य किया, लेकिन क्या सिला मिला ? इस दौरान मुस्लिम लोगों द्वारा भी उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बाबुराम यादव, श्यामसुंदर शर्मा, राधा गुप्ता, सुमन मिश्रा, बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष विदरेश गुप्ता, निजाम भाई, शरद बरेजा, विमल कुमार वशिष्ठ, पंचू शर्मा, सुरेश गुप्ता, अशोक राजपाल, आशीष मिश्रा, राजेश दुबे, संजीव गर्ग, गोपाल तिवारी, संतोष कुमार वशिष्ठ, अली हैदर राजा, नीशू गुप्ता, राहुल यादव, संजोग गुप्ता, आशुतोष गोल्डी तिवारी, राजीव पचैरी, उमेश यादव के अलावा भाजपा के भी कुछ लोग मौजूद थे। अध्यक्षता ईश्वर दयाल वर्मा ने की

सपा प्रत्याशी ——– नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण की लिए प्रत्याशी जनसंपर्क में जुटे हुए हैं । शिकोहाबाद में नगर पालिका अध्यक्ष पद की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मुमताज बेगम के लिए उनके पति अब्दुल वाहिद व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह यादव ने विभिन्न मुहल्लों में जाकर जनसंपर्क कर वोट मांगे।

सपा नेताओं नगर में शाम को मैनपुरी रोड पर, टुइंया वाले मंदिर के निकट, पजाया, रुकनपुर में नुक्कड़ सभा कर सपा प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही।

इस अवसर पर सिरसागंज विधायक हरिओम यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय आर्या, मंशाराम यादव, शोभित अग्रवाल, मंगल यादव , हिमान्शु, सुनील यादव एडवोकेट, खालिद मन्नान, डॉ अजब सिंह यादव, अवनींद्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार,शराफत अली, रामहरी यादव, अनिल यादव, दिलीप राठौर, सत्तार भाई आदि थे ।

कांग्रेस प्रत्याशी शशि यादव शिकोहाबाद। कांग्रेस से पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी शशि यादव ने आज नगर के चहुंमुखी विकास के वायदे के साथ नगर के कई वार्डों में जाकर जनसंपर्क किया।इस दौरान उन्होंने लोगों से कॉग्रेस के पक्ष में वोट देने की बात कही।

जनसंपर्क में निर्मल देवी , संजू देवी, शीला कुमारी, सुनीता, मालती देवी,रानी, रीता, मुन्नी, वीना यादव, प्रतिमा आदि थीं। इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रत्याशी पति चन्द्रकान्त यादव ने भी भारी हुजूम के साथ प्रत्याशी शशि के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा लोगों की समस्याओं के लिए संघर्ष कर उन्हें न्याय दिलाने का काम किया है। उनके साथ सहदेव सिंह, भंवर सिंह, राघवेन्द्र सिंह, विजय यादव, राजवीर सिंह, मनोज कुमार, मलिखान सिंह, मिन्तराज, नीरज, राजेन्द्र शास्त्री, शिवराज, जयप्रकाश, राममोहन, अतुल कुमार आदि दर्जनों लोग थे।

मेयर प्रत्याशी नूतन ——– नगर निगम फिरोजाबाद से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी नूतन राठौर ने आज शहर के कई इलाकों में जाकर जनसंपर्क कर लोगों से पार्टी का सहयोग कर उन्हें वोट देने की बात कही। नूतन राठौर ने कहा कि वो लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। वह नगर की बेटी बनकर यहाँ की जनता की सेवा करना चाहती हैं। शहर को वो स्मार्ट सिटी बनाएगी। देश व प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, तो मेयर , पार्षद भी बीजेपी के होने चाहिए। जिससे शहर का विकास हो सके।

इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा, मंगल सिंह राठौर, सत्यवीर गुप्ता, दिनेश चन्द्र राठौर , निकुंज शुक्ला समेत अनेक पार्टी समर्थक साथ थे।

वैश्य समाज वोट की वैल्यू को समझे- नरेश अग्रवाल —- समाजवादी पार्टी के एक चुनावी सभा कायमगंज कोल्ड स्टोरेज बस स्टेण्ड के सामने शिकोहाबाद पर महेश चन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुयी। सभा में शिकोहाबाद पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मुमताज बेगम को जीत दिलाने की बात कहा।

सभा के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी को समाप्त करना है, तो वैश्य समाज को सपा का सहयोग करना चाहिए। आज भाजपा में कोई ऐसा नेता नहीं है, जो वैश्यों की बात कर उनकी मदद कर सके । उन्होंने कहा कि जब तक सत्ता में हम रहे , तो वैश्य समाज को सम्मान दिलाया । उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को वोट की वैल्यू को समझने की जरुरत है।

हमें अपना नेता बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुसलमान ने हमेशा हिन्दू को अपना नेता माना है। फिरोजाबाद में मुसलमान लोग वैश्यों को जीता रहे हैं, तो शिकोहाबाद में एक मुस्लिम प्रत्याशी को वैश्य लोग भरी मतों से जिता देना । उन्होंने सीएम के द्वारा की जा रहीं सभाओं पर कहा कि कभी भी निकाय के चुनाव में मुख्यमंत्री सभाओं में नहीं गये लेकिन अब बाबा को निकलना पड रहा है।

बीजेपी में केवल अम्बानी, अडानी तथा बाबा रामदेव ही पूँजीपती हो रहे हैं ।

इस अवसर पर एमएलसी डॉ० असीम यादव, सिरसागंज विधायक हरिओम यादव, जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, प्रत्याशी पति अब्दुल वाहिद, हरेन्द्र यादव, विजय प्रताप सिंह, अवध किशोर अग्रवाल, विजय आर्या, मुकुल महेश्वरी, संजय अग्रवाल, अनिल बंसल, झब्बूलाल अग्रवाल, मंगल यादव, डॉ सुकेश यादव, डॉ अजब सिंह यादव आदि थे।

मतदाता जागरूकता रैली —— सुहाग नगरी फिरोजाबाद में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। शहर के विभिन्न कालेजों के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। डीएम नेहा शर्मा ने सुभाष तिराहे से मतदाता जागरुकता रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।

उन्होंने छात्राओ के उत्साह को बढ़ाते हुए कहा कि आज हमें अपने मताधिकार को समझते हुए अपने वोट का सदुपयोग करते हुए मत का प्रयोग करना चाहिए। वोट से हम एक अच्छे व्यक्ति का चुनाव कर सकते हैं ।

इस दौरान ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज, दाऊदयाल, अमरदीप कालेज की छात्राओं सहित कई स्कूलो के बच्चों ने भाग लिया। छात्रायें डीएम नेहा शर्मा संग आधी रोटी खाएंगे वोट डालने जाएंगे, वोट के लिए समय निकाले, जिम्मेदारी को कभी न टाले जैसे नारे लिखी तख्तिया लेकर आगे बढ़ रही थीं। डीएम नेहा शर्मा संग एसडीएम संगम लाल यादव, समाजसेवी सतेंद्र जैन सौली एवं अन्य कई प्रशासनिक अधिकारी इस रैली में शामिल रहे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply