- June 4, 2016
नए कौशल विकास केन्द्र खोलने पर एमओयू
जयपुर ——- राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम द्वारा 14 सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों का प्रशिक्षण प्रदाता एंजेसियों के रूप में चयन किया गया।
इन संस्थानों के द्वारा राज्यभर में नए कौशल विकास केन्द्र खोले जाएंगे। इस संबंध में शुकवार को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के आयुक्त श्री कृष्ण कुणाल की उपस्थिति में निगम के अधिकारियों द्वारा विभिन्न संस्थानों के साथ एमओयू हुए।
श्री कुणाल ने बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य में अधिक से अधिक कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएं जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।
उन्होंने बताया कि इन एमओयू के द्वारा 10 सरकारी आईटीआई संस्थानों तथा 4 निजी संस्थानों द्वारा कौशल विकास केन्द्र खोले जाएंगे।
इन केन्द्रों पर युवाओं को कृषि, खाद्य प्रस्सकरण, चिकित्सा एवं नर्सिंग, गारमेंट मेंकिग, हॉस्पिटीलिटी, फेब्रिकेशन, ऑटोमोटिव, सूचना प्रौद्यिगिकी तथा अकाउटंस सहित विभिन्न सेक्टर में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन एमओयू के माध्यम से कुल 8 हजार 400 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
निगम द्वारा गर्वमेंट महिला आईटीआई, जोधपुर, अजमेर, लूनी, बालेसर, भीलवाड़ा, उदयपुर तथा अकलेरा के गर्वमेंट आईटीआई के साथ एमओयू किया गया। साथ ही भारतीय अंकाउटेंटस संस्थान, कोलकाता के साथ भी एमओयू किया गया जिसके माध्यम से युवाओं को अकाउटिंग में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अधिकारी तथा विभिन्न सरकारी आईटीआई के संबधित अधिकारी मौजूद