- December 25, 2016
धार्मिक कार्यो से मिलता पुण्य—- मंत्री ग्रोवर
झज्जर (पत्रकार गौरव शर्मा)——झज्जर में सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि धार्मिक कार्यो से मिलता पुण्य ह्रदय को शांति हमें संस्कारवान बनाती है। ऐसे में युवा पीढ़ी को विशेषतौर पर इस प्रकार के कार्यक्रम में शामिल हो बेहतर भविष्य की संरचना करनी चाहिए।
सहकारिता राज्य मंत्री ग्रोवर शनिवार को शहर की श्रीराम धर्मशाला में मुल्तान सभा सेवा समिति के तत्वावधान मेें आयोजित संत सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि रहे। वहाँ संत महात्माओं का अभिनंदन करते हुए सरकार की ओर से जनसेवा के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी।
उन्होंने श्रीराम धर्मशाला में बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से चले इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था हेतु पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। शनिवार को संत सम्मेलन में आचार्या पूनम बरसाने वाली ने प्रवचन सुनाते हुए श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
विधार्थियो को मिला सम्मान :
सहकारिता राज्य मंत्री ग्रोवर ने संत लाल परिवार की ओर से हर वर्ष मेरिट में आने वाले दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को शील्ड देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पूर्व मंत्री कांता देवी, वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, मुकेश चावला, भाजपा नेत्री सुनिता चौहान सुमनलता, श्याम लाल नागपाल, राधेश्याम भाटिया, डा.राम पोपली, डा.नंद सरदाना, बनवारी लाल शर्मा, प. कृष्ण लाल आदि मौजूद रहे।