• December 25, 2016

खेलो से भाईचारा बढ़ता है- मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

खेलो से भाईचारा बढ़ता है- मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

बादली/झज्जर (पत्रकार गौरव शर्मा)—जिला झज्जर के गांव लाडपुर में कृषि एवं पंचायत विकास मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा अपनी खेल नीति के बल पर खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाते हुए बोले कि खेल स्पर्धाओं में खिलाडिय़ों को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है और आज हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी विश्व स्तर पर हमें गौरवांवित कर रहे हैं। 1

कृषि मंत्री धनखड़ शनिवार को बादली में आयोजित फुटबाल खेल स्पर्धा में खिलाडिय़ों को दिए अपने संदेश में बोल रहे थे। उन्होंने फुटबाल खिलाडिय़ों से परिचय लेते हुए उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। श्री धनखड़ ने गांव लाडपुर में आयोजित कुश्ती खेल स्पर्धा में भी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हो प्रतियोगिता के विजेता रहे पहलवानों को सम्मानित किया।

ऐसे में हमारे खिलाडिय़ों ने भी प्रदेश सरकार का मान-सम्मान रखते हुए ओलंपिक सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक हासिल किए है उन्होंने कहा सोच को सामने रखते हुए खेल स्पर्धाओं में भाईचारा कायम रखते हुए खेलना चाहिए।

फिल्म जगत में भी खिलाडियो का नाम- कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने खेल स्पर्धाओं में जहां हरियाणा का नाम रोशन किया है वहीं अब मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री भी हरियाणावी खिलाडिय़ों की दीवानी हो गई है। सुल्तान व दंगल फिल्म इसी का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे स्वस्थ्य मनोरंजन के लिए लाभदायक है।

इस अवसर पर गुरूग्राम जिला परिषद चैयरमैन कल्याण सिंह चौहान, बादली ग्राम पंचायत प्रतिनिधि अमित छनपाडिय़ा,मास्टर रणबीर सिंह गुलिया, कृष्ण गुलिया, सुनील गुलिया, अरविंद गुलिया, महेन्द्र गुलिया,सुखबीर नम्बरदार,काला प्रधान,विनोद प्रधान व
लाडपुर अखाडा संचालक लीलू पहलवान आदि मौजूद रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply