- August 8, 2016
दो घंटे में तीन लाख से ज्यादा पौधे एक हरियाली-अनेक खुशहाली
झज्जर, 8 अगस्त सोमवार का दिन झज्जर के लिए खास साबित हुआ। दो घंटे में 2.50 लाख पौधे रोपित करने के लक्ष्य के साथ शुरू हुआ एक हरियाली -अनेक खुशहाली उत्सव ने पौधरोपण में नई बानगी लिख दी। जिले भर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लक्ष्य से कहीं अधिक दो घंटे में तीन लाख से ज्यादा पौधे रोपित किए गए।
सोमवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ पर्यावरण संरक्षण और संस्कार के महाअभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए पौधारोपण का नया रिकार्ड कायम किया। वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर आर जोवल,उनकी धर्मपत्नी सुमन जोवल, उपायुक्त अनिता यादव, अतिरिक्त उपायुक्त डा. नरहरि बांगड़, मुख्य वन संरक्षक घनश्याम शुक्ला ने पुलिस लाइन परिसर में पौधे रोपित किए।
श्री जोवल ने कहा कि झज्जरवासियों ने दो घंटे में ही तीन लाख से अधिक पौधे रोपित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के हर घर- हर खेत हरियाली के सपने को साकार करने का काम किया है। उन्होंने जिला प्रशासन की जिले को हरा -भरा बनाने की शानदार पहल की प्रंशसा करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे एक हरियाली- अनेक खुशहाली महाअभियान का हिस्सा बने।
श्री जोवल ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने का किसी को भी अधिकार नहीं है, लेकिन विकास की दौड़ में पर्यावरण सरंक्षण एक चुनौती बनकर उभरा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस वर्ष प्रदेशस्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम का श्रीगणेश करते हुए विभाग को प्रदेश में दो करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये पौधे धरातल पर नजर आने चाहिए। विभाग ने निर्णय लिया है कि अगले सीजन से पांच फीट से ज्यादा लंबाई वाले पौधे ही रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेल व सड़क मार्ग, पंचायती व ग्राम शामलात जमीन को भी हरा -भरा बनाने का लक्ष्य रखा है। पंचायती जमीन पर वन विभाग पौधे रोपित करेगा और उनसे होने वाली आय पंचायत को मिलेगी।
उपायुक्त अनिता यादव ने कहा कि जिले को हरा-भरा बनाने, जन-जन खासकर युवा पीढ़ी में पर्यावरण सरंक्षण और संस्कार पैदा करने की भावना से एक हरियाली- अनेक खुशहाली उत्सव की रूपरेखा दो सप्ताह पहले ही तैयार की गई। अल्पावधि में प्रशासन की टीम ने एक हरियाली-अनेक खुशहाली उत्सव को मिशन मानते हुए युद्ध स्तर पर कार्य किया और समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों, सामाजिक संस्थाओं, शिक्षण संस्थानों, ग्राम पंचायतों की उत्सव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए ढाई लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य तय किया।
आज तीन लाख से ज्यादा पौधे रोपित करने के आकड़े सामने आए हैं । जिला प्रमुख होने के नाते वो पूरी प्रशासनिक टीम और प्रत्येक जिलावासी जिन्होंने इस महाअभियान में भाग लिया, तहेदिल से उनकी शुक्रगुजार है। उपायुक्त ने कहा कि पौधारोपण महाअभियान के बाद पौधों के संरक्षण की भी रूपरेखा तैयार की गई है। मनरेगा योजना के तहत महाअभियान में रोपित किए गए पौधों की देखभाल के लिए जिम्मेदारी तय की गई है।
उत्सव में झज्जर जिले के तीनों उपमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित एसडीएम की उपस्थिति में पौधरोपण कार्य हुआ। पांचों खंडों में पौधरोपण के दौरान ग्राम पंचायतों सहित स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ हर विभाग की सक्रिय भागीदारी रही। इस अभियान में एसडीएम झज्जर सतिंद्र सिवाच, एसडीएम बेरी अजय चोपड़ा, एसडीएम बहादुरगढ़ मनीषा शर्मा, प्रदीप कौशिक, सीटीएम विजय सिंह, सीएम जीजीए डा.अनिता, डीडीपीओ विशाल कुमार, डीएफओ सुंदरलाल सहित अन्य अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया।