• February 23, 2015

देश के विकास के लिए महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी

देश के विकास के लिए महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी

जयपुर- पूर्व राज्यपाल श्री अंशुमान सिंह ने कहा है कि समाज में 50 प्रतिशत योगदान महिलाओं का होता है और देश के विकास के लिए उनका शिक्षित होना जरूरी है।

श्री सिंह रविवार को उत्तर प्रदेशीय राजपूत समिति जयपुर की ओर से मानसरोवर स्थित सम्राट पृथ्वीराज भवन में आयोजित वरिष्ठजन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी का प्रतिनिधित्व आवश्यक है और महिला सशक्तीकरण से लोकतंत्र और मजबूत हो सकता है। उन्होंने लड़कियों का आह्वान किया कि वे ऐसे परिवारों में विवाह से इनकार कर दें जहां दहेज की मांग की जाती हो। उन्होंने भ्रूण हत्या को कुरीति बताते हुए समाज में इसके खिलाफ जनजागृति लाने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में न्यायमूर्ति श्री अमरेश कुमार सिंह और पूर्व विधायक डॉ. रघुवीर सिंह गौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समारोह के दौरान उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री जगमाल सिंह राठौड़, श्री मदन सिंह शेखावत, श्री रामकुमार सिंह पुंढीर, श्री हरिसिंह नाथावत, श्री नरेन्द्र सिंह चौहान, श्री सोरन सिंह चौहान, श्री उमा सिंह भदौरिया, श्रीमती पुष्पा कुमारी राणावत और श्री अभिमन्यु सिंह को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त लगभग तीन दर्जन मेधावी विद्यार्थियों को भी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।

समारोह की शुरुआत सम्राट पृथ्वीराज भवन की प्रथम मंजिल के लोकार्पण से हुई। इसके पश्चात् ‘क्षत्रिय प्रभाÓ स्मारिका के पंचम संस्करण का लोकार्पण किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री सी.एस. भदौरिया ने अतिथियों का स्वागत किया और महासचिव श्री मंगल सेन यदुवंशी ने समिति का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply