• October 7, 2016

दीपावली पर्व पर हाईटेंशन लाइन हटने की सौगात : कौशिक

दीपावली पर्व पर हाईटेंशन लाइन हटने की सौगात : कौशिक

बहादुरगढ़, 7 अक्टूबर—विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र के लिए दीपावली पर्व हाईटेंशन लाइन हटने के साथ ही नई सौगात लेकर आएगा। हलके के लोगों की लंबित समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित करते हुए विधायक कौशिक ने शुक्रवार को बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ हाईटेंशन लाइन हटाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। बिजली वितरण निगम के अधिकारियों ने बताया कि हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

अधिकारियों के साथ हुई बैठक में विधायक कौशिक ने हाईटेंशन लाइन के शिफ्टिंग कार्य की विस्तृत रिपोर्ट ली और कहा कि इस कार्य में किसी भी रूप से ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा दीपावली पर्व से पूर्व ही शहर की तीनों बड़ी हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट कर दिया जाएगा और उसके बाद शहर की प्रभावित हो रही कालोनी के लोगों के लिए बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे गंभीरता से हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग के कार्य पर मोनिटरिंग कर रहे हैं और यथा समय कार्य पूरा हो इसके लिए अधिकारियों द्वारा सजगता भी बरती जा रही है।

निगम के कार्यकारी अभियंता एस.जी.वत्स ने बताया कि गेल से मिली परमिशन के साथ ही टैंचलैस का कार्य पूरा कर लिया गया है। शिफ्टिंग कार्य के अंतिम चरण में दीपावली से पूर्व ही तीनों बड़ी लाइन को शिफ्ट करने के साथ ही पुरानी लाइनों को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हाईटेंशन लाइन को लेकर विभाग पूर्णतया सतर्क है।
उन्होंने बताया कि जेबीबी कंपनी के चेयरमैन रमेश देशवाल की ओर से हाईटेंशन लाइन कार्य को तीव्रता से पूरा करने के लिए सार्थक कदम बढ़ाए जा रहे हैं और जल्द ही शहर की प्रभावित कालोनी के लोगों की लंबित समस्या जड़मूल समाप्त हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि लाइन के शिफ्टिंग कार्य में दिनरात कार्य चल रहा है और हर तकनीकी पहलुओं पर ध्यान देते हुए व्यवस्थित ढंग से लाइनों को शिफ्ट किया जा रहा है।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply