दतरेंगी में बाल विवाह

दतरेंगी  में  बाल विवाह

बलौदा बाजार-भाटापारा :(छत्तीसगढ़ )————– कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. के दिशा निर्देशन में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बाल हितों के संरक्षण के लिए सतत रूप से कार्य किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री वरूण नागेश द्वारा भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम दतरेंगी में दो नाबालिग बालिकाओं के विवाह कराए जाने की सूचना मिलने पर 16 फरवरी 2017 को जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना भाटापारा के पर्यवेक्षक तथा भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से ग्राम दतरेंगी जाकर बाल विवाह रोकने की कार्यवाही की गई।

ग्राम दतरेंगी निवासी दो अलग-अलग परिवार की बालिकाए जिनकी आयु आंगनबाड़ी केन्द्र के जन्म पंजी तथा शैक्षणिक अंकसूची के आधार पर क्रमशः 16 वर्ष 2 माह तथा 15 वर्ष 4 माह पाई गई। दोनो बालिकाओं के परिजनो को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया गया कि नाबालिगो का विवाह कराए जाने पर दोनो पक्षों, सभी सगे-संबंधियों, विवाह करा रहे पुरोहित, पंडित को भी सजा हो सकती हैं।

बाल विवाह से लड़की पर पड़ने वाले शारीरिक एवं मानसिक दुष्परिणामों से भी ग्रामवासियांे तथा परिजनों को अवगत कराया गया। अंततः दोनो बालिकाओं के परिजनो ने बाल विवाह नही करने की सहमति देते हुए वचन पत्र मे हस्ताक्षर किया कि वे अपनी बालिकाओं का विवाह उनके 18 वर्ष आयु पूर्ण होनेें के बाद ही करेंगे।

बाल विवाह रोकने की उक्त कारवाई मे जिला बाल संरक्षण इकाई से श्री प्रकाश दास, श्री दीपक राय, सुश्री मंजु तिवारी, श्री टुकेश्वर जगत,श्रीमती अर्चना वैष्णव पर्यवेक्षक, श्रीमती बूटी बाई हिरवानी, श्री धनराज साहू ने अपना योगदान दिया। भाटापारा ग्रामीण पुलिस थाना प्रभारी श्री बी.आर.साहू पूरी प्रक्रिया के दौरान अपनी टीम के साथ मौजूद रहे एवं जिला बाल संरक्षण इकाई को सहयोग प्रदान किया।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply