• December 7, 2020

-थानाक्षेत्र के अनुसार किया 23 इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स को नियुक्त—जिला कलक्टर

-थानाक्षेत्र के अनुसार किया 23 इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स को नियुक्त—जिला कलक्टर

जयपुर— जयपुर जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने जिला परिषद के सभागार मे इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स की बैठक ली तथा इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स को उनके क्षेत्र में संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त एवं चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय रखते हुये संयुक्त रूप से मौका निरीक्षण कर कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण कर आदेश पारित किया जाना सुनिश्चित करने के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना करवाये जाने के निर्देश दिये। जिला प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के अनुसार 23 इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स नियुक्ति किये गये है जो कि उस क्षेत्र के संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त एवं चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय रखते हुये संयुक्त रूप से मौका निरीक्षण कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण करेंगे।

श्री नेहरा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक अपने-अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ पालन किया जाना चाहिए। क्योकि जन-जीवन बंद नही किया जा सकता। ‘जीवन के साथ आजीविका भी जरूरी है‘ यह एक मानव कल्याण का कार्य भी है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान ने कहा कि रात्रि कफ्र्यू, शादी समारोह आदि में राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन की पालना सख्ती के साथ की जानी चाहिए। रोकना और टोकना भी जरूरी है, समझाइश एवं पालना यह दो महत्वपूर्ण कारक है जिनसे हम कोरोना पर नियंत्रण पा सकते है। उन्होंने इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स को निर्देश दिये कि कन्टेनमेन्ट जोन में ढिलाई ना हो।

बैठक में श्री नेहरा ने उपस्थित इन्सीडेन्ट कमाण्डरर्स को संबाोधित करते हुये कहा कि इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स पुलिस व चिकित्सा अधिकारी से समन्वय कर कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण करेगें। इन्सीडेन्ट कमाण्डर बीएलओ से संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन सुनिश्चित करवायेेगे। पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय कर अपने-अपने क्षेत्र में बाजार, सार्वजनिक स्थल, समारोह में सामाजिक दूरी एवं मास्क लगाने की पालना सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही इन्सीडेन्ट कमाण्डर कार्यालय से अपने क्षेत्र के संक्रमित व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर उन्हें होम आइसोलेशन निर्देशिका की पालना की जाए।

बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अतहर आमिर खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खांन के साथ-साथ पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स भी उपस्थित थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply