- September 9, 2015
तीन दिवसीय विश्व हिंदी सम्मलेन के शुभारम्भ
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय विश्व हिंदी सम्मलेन के शुभारम्भ के लिए गुरुवार 10 सितम्बर को नई दिल्ली से भारतीय वायु सेना के विमान से 8.1 5 बजे रवाना होकर प्रातः 9. 35 बजे भोपाल आयेंगे।
श्री मोदी 10 सितम्बर को प्रातः 10 बजे लाल परेड ग्राउंड पर रामधारी सिंह दिनकर सभागृह पहुँचेंगे। सम्मलेन के शुभारम्भ और सम्बोधन के बाद श्री मोदी दोपहर 12 बजे नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
राज्य शासन ने विश्व हिंदी सम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की 10 सितम्बर की यात्रा के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता को ‘सम्पर्क मंत्री’ नामांकित किया है। मंत्री द्वय प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी, विदाई और सत्कार के लिए नामांकित किए गए हैं।