- May 11, 2017
तीन तलाक : इस्लाम में पाखंडियों का तलाक स्वरुप
शायरा बानो: उन्हें 15 साल की शादी के बाद पिछले साल अक्टूबर में मौखिक तौर पर और एकतरफा तलाक दिया गया था.
शायरा बानो इस मामले को लेकर कोर्ट चली गईं और तीन तलाक, बहुविवाह और निकाह हलाला की परंपरा को चुनौती दी.
आफरीन रहमान: 25 साल की आफरीन को उनके पति ने चिट्ठी भेजकर तलाक दे दिया था. उनकी शादी 2014 में हुई थी और मई 2016 में तलाक हो गया.
गुलशन परवीन: रामपुर की रहने वाले 30 साल की गुलशन को एक 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर तलाकनामा भेज दिया गया. वह इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और साल 2013 में उनकी शादी हुई थी.
इशरत जहां: इशरत की 15 साल की शादी में दुबई में रहने वाले उनके पति ने फोन पर ही तलाक दे दिया था. वह पश्चिम बंगाल में रह रही हैं और साल 2016 में उनका तलाक हो गया था.
आतिया साबरी: अमरोहा की रहने वाली आतिया को जब उनके पति ने स्पीड पोस्ट के जरिए तलाक दे दिया तो उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी लिखित शिकायत की.