तलचर स्थित कोल इंडिया लिमिटेड : खनन गतिविधियों का निरीक्षण

तलचर स्थित कोल इंडिया लिमिटेड  : खनन गतिविधियों का निरीक्षण

कोयला, बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने आज ओडिशा के आंकुल जिले में तलचर स्थित कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी महानदी कोयल फील्‍डस लिमिटेड (एमसीएल) की खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया।

श्री गोयल ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा पर आज पधारे हैं। उन्‍होंने भरतपुर क्षेत्र में द्रुत कोयला वैगन लदान प्रणाली- एसआईएलाओ के लिए जारी निर्माण कार्य और खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया।

खानों का दौरा करते समय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र प्रधान भी उनके साथ थे।

एमसीएल के अध्‍यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री ए.एन. सहाय ने दोनों मंत्रियों का भुवनेश्‍वर हवाई अड्डे पर स्‍वागत किया और मौजूदा गतिविधियों की जानकारी दी। उल्‍लेखनीय है कि एमसीएल ने पिछले वित्‍त वर्ष 2014-15 के दौरान 121 मिलियन टन कोयला उत्‍पादित किया था।

एमसीएल के निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं आयोजना) श्री जे.पी सिंह और निदेशक (वित्‍त) श्री के.के. परीदा ने दोनों मंत्रियों का स्‍वागत भरतपुर खान परियोजना पर किया, जबकि निदेशक (कार्मिक) श्री पी.सी. पाणिग्रही और निदेशक (तकनीकी/परिचालन) श्री ए.के. तिवारी ने दोनों महानुभावों का एमसीएल के जगननाथ क्षेत्र में स्‍वागत किया।

इसके बाद श्री गोयल ने एमसीएल की कारपोरेट स्‍तरीय संयुक्‍त सलाहकार समिति की बैठक की और कंपनी के मृतक खनिकों की स्‍मृति में पुष्‍पांजलि अर्पित की।

एमसीएल देश की दूसरी सबसे बड़ी कोयला उत्‍पादक कंपनी है, जिसका मुख्‍यालय ओडिशा के सम्‍भलपुर में है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply