- October 15, 2018
तथागत गौतम बुद्ध की शरण में ही, मनुष्य मानसिक रूप से विकास कर सकता है
लखनऊ— लक्ष्य की लखीमपुर टीम ने “लक्ष्य बहुजन जनजागरण” अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के गांव ईशानगर में किया|
लक्ष्य की महिला टीम गांव – गांव जाकर बहुजन जनजागरण अभियान के तहत बहुजन समाज को जागरूक करने में जी-जान से लगी हुई है और दिन प्रति-दिन लक्ष्य प्रदेश के गांव-गांव में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है, बहुजन समाज के लोग तेजी के साथ लक्ष्य में जुड़ रहे हैं |
लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने धम्म दीक्षा दिवस के अवसर पर गांव वासियो को मंगल कामनायें देते हुए धम्म दीक्षा के विषय में बताया| उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर 1956 को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने बौद्ध धम्म को अपनाकर तथागत के शरण में चले गए तथा बहुजन समाज को एक अच्छा जीवन जीने का एक मार्ग बताया जिसमे कोई ऊंच नीच नहीं है, भाईचारा,अंधविश्वास का नमो निशान नहीं है | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के जिन लोगों ने बाबा साहेब के बताये मार्ग को अपनाया है वे लोग आज जीवन में विकास की ऊंचाइयों को छू रहे हैं और वे अंधविश्वास व ऊंच-नीच वाले दलदल से दूर है |
लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या व् रचना कुरील ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही मनुष्य को रोशनी दे सकती है उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में माता सावित्री बाई फुले के योगदान की विस्तार से चर्चा की| उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने भी शिक्षा को ही विकास का एक मार्ग बताया है| उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चो को अवश्य शिक्षित करना चाहिए चाहे उसके लिए हमें कितने भी कष्ट क्यों न उठाने पड़े|
लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध व् प्रतिभा राव ने अंधविस्वास पर प्रहार करते हुए कहा कि बहुजन समाज को अपने बच्चो के भविष्य के लिए इस अंधविस्वास के दलदल से बहार निकलना ही होगा | उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने हमेशा ही अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार किया और इसको विकास में एक बड़ा रोडा बताया है| उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने भी अंधविस्वास को त्याग दिया उन लोगो ने जीवन में विकास की ऊंचाइयों को छुआ है | उन्होंने लोगो से आह्वान करते हुए कहा कि इस दलदल से बचो और विकास की ओर कदम बढ़ाओ |
लक्ष्य कमांडर धम्मप्रिया गौतम ने गीत के माध्यम से लोगों को उनके अधिकारों के बारे जागरूक किया और तथागत के बताये मार्ग को अपनाने की अपील की|उन्होंने साफ सफाई पर भी जोर दिया और उसके लाभ भी बताये| उन्होंने शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की बात भी कही|उन्होंने कहा कि हमारे लोगों पर और विशेष तौर से महिलाओ पर आये दिन अत्याचार होते रहते है लेकिन वो इसके खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठाते है| उन्होंने कहा कि आप लोग इसके लिए आगे आओ, लक्ष्य की महिला कमांडर आप लोगो के साथ में कंधे से कंधे मिलकर चलेंगी |
लक्ष्य कमांडर गीता व चमेली ने सामाजिक गीतों के माध्यम से लोगो में जोश भर दिया| उन्होंने लोगों से एक हो जाने की अपील भी की और एकता के लाभ भी बताय|
लक्ष्य के सलाहकार एम्.एल.आर्या ने संगठन के बारे में विस्तार से बताया और आंकड़ों के माध्यम से बहुजन समाज की सामाजिक व् आर्थिक स्थिति को भी समझाया| उन्होंने बहुजन समाज में एकता पर भी जोर दिया|
कैडर कैम्प का संचालन लक्ष्य कमांडर जयश्री आनंद ने किया और बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के गीतों के माध्यम से लोगो में जोश भर दिया |
आयोजक लक्ष्य कमांडर उषा बौद्ध ने सभी लोगो का धन्यवाद किया तथा उन्होंने लक्ष्य संगठन को जिला लखीमपुर खीरी में और मजबूत करने का आश्वासन भी दिया |
चेतना राव कमांडर-लक्ष्य- 9454896857
प्रतिभा राव कमांडर-लक्ष्य-9140206015