तथाकथित अपहृत बालक मंडीदीप में मिला

तथाकथित अपहृत बालक मंडीदीप में मिला

सीधी——— विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘‘राहुल’’ के गृह क्षेत्र चुरहट से तथाकथित अपहृत बालक नमन पाण्डेय, भोपाल के समीप मंडीदीप में मिला। पुलिस को दिये गये बयान में नमन ने कहाकि उसे माडलिंग व एक्टिंग का शौक था। घर वाले उसकी रुचि को गंभीरता से नहीं ले रहे थे, इसलिये वह अपनी पाकेट मनी से बचाये पैसों को लेकर भाग गया था।

विगत 5 जुलाई से अचानक गायब हुये 16 वर्षीय नमन पाण्डेय के व्यवसायी पिता राजीव लोचन पाण्डेय ने पुत्र के अपहरण की शंका जाहिर करते हुये चुरहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना के विरोध स्वरूप 6 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में चकाजाम आंदोलन भी किया गया था।

चुरहट थाने में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 244/18 धारा 363 को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुये विशेष जांच टीम गठित की थी। संदिग्धों से पूंछताछ के अतिरिक्त पुलिस ने नमन के मोबाईल नंबर को सर्विलेंस में डाल दिया, जो लगातार बंद बताता रहा। अचानक उसका मोबाईल बीना में खुला और उसकी सीधी के आदर्श चैहान से बात कर मंडीदीप में रहने वाले आदर्श शुक्ला का पता पूंछा था।

इसी आधार व मोबाईल की अगली लोकेशन के आधार पर मंडीदीप पुलिस कर मदत से नमन पाण्डेय को मंडीदीप में आदर्श शुक्ला के घर से दस्तयाब कर लिया गया।

स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply