तथाकथित अपहृत बालक मंडीदीप में मिला

तथाकथित अपहृत बालक मंडीदीप में मिला

सीधी——— विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘‘राहुल’’ के गृह क्षेत्र चुरहट से तथाकथित अपहृत बालक नमन पाण्डेय, भोपाल के समीप मंडीदीप में मिला। पुलिस को दिये गये बयान में नमन ने कहाकि उसे माडलिंग व एक्टिंग का शौक था। घर वाले उसकी रुचि को गंभीरता से नहीं ले रहे थे, इसलिये वह अपनी पाकेट मनी से बचाये पैसों को लेकर भाग गया था।

विगत 5 जुलाई से अचानक गायब हुये 16 वर्षीय नमन पाण्डेय के व्यवसायी पिता राजीव लोचन पाण्डेय ने पुत्र के अपहरण की शंका जाहिर करते हुये चुरहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना के विरोध स्वरूप 6 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में चकाजाम आंदोलन भी किया गया था।

चुरहट थाने में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 244/18 धारा 363 को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुये विशेष जांच टीम गठित की थी। संदिग्धों से पूंछताछ के अतिरिक्त पुलिस ने नमन के मोबाईल नंबर को सर्विलेंस में डाल दिया, जो लगातार बंद बताता रहा। अचानक उसका मोबाईल बीना में खुला और उसकी सीधी के आदर्श चैहान से बात कर मंडीदीप में रहने वाले आदर्श शुक्ला का पता पूंछा था।

इसी आधार व मोबाईल की अगली लोकेशन के आधार पर मंडीदीप पुलिस कर मदत से नमन पाण्डेय को मंडीदीप में आदर्श शुक्ला के घर से दस्तयाब कर लिया गया।

स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply