डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार 2016- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय वेब रत्‍न वर्ग में स्‍वर्ण पदक

डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार 2016- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय वेब रत्‍न वर्ग में स्‍वर्ण पदक

पेसूका ———-स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने अभी हाल में सम्‍पन्‍न हुए डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार 2016 के वेब रत्‍न वर्ग में स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया है। इन पुरस्‍कारों का आयोजन इलेक्‍ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने किया था।

ये पुरस्‍कार सरकारी निकायों द्वारा ई-शासन पहलों को प्रोत्‍साहन देने के लिए प्रदान किये जाते हैं। इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्‍याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने पुरस्‍कार प्रदान किये।

डिजिटल इंडिया पुरस्‍कारों को पहले वेब रत्‍न पुरस्‍कार के नाम से जाना जाता था और इनका गठन राष्‍ट्रीय भारतीय पोर्टल के तहत किया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय में निदेशक, ई-शासन श्री जितेन्‍द्र अरोड़ा ने पुरस्‍कार प्राप्‍त किया।

वेब रत्‍न पुरस्‍कार भारत सरकार के विभागों और मंत्रालयों को प्रोत्‍साहित करता है जिनकी गतिविधियां वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं और जिन्‍होंने परिमाण, गुणवत्ता आदि क्षेत्रों में उच्‍च स्‍तरीय प्रदर्शन किया हो। जो नागरिक इनका इस्‍तेमाल करना चाहते हैं या उपलब्‍ध सेवाओं की सुविधा प्राप्‍त करना चाहते हैं, उन्‍हें वेबसाइट पर पूरा सहयोग प्राप्‍त होता है।

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की वेबसाइट सभी शर्तों को पूरा करती है। यह वेबसाइट आधिकारिक भाषाओं की संसदीय समिति के आदेशानुसार दो भाषाओं में उपलब्‍ध है और सबके लिए सुगम्‍य है। वेबसाइट में दृष्टि बाधित लोगों की सुविधा के लिए भी विशेष प्रबंध ‍कि‍ये गये हैं।

मंत्रालय की वेबसाइट भारत सरकार वेबसाइट दिशा-निर्देशों की अनिवार्य शर्तों को पूरा करती है। इसके संबंध में समस्‍त सूचनाएं http://searchservice.nic.in पर उपलब्‍ध हैं। सभी प्रासंगिक वेब नीतियों को अनुमति के बाद लागू किया गया है। उन्‍नत कंटेंट मैनेजमेंट सिस्‍टम वेबसाइट को निय‍मित रूप से अपडेट करता है।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply