• April 9, 2017

जैन समाज को पक्षी अस्पताल का आश्वासन-कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

जैन समाज को  पक्षी अस्पताल का आश्वासन-कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

बहादुरगढ़, 9 अप्रैल—-हरियाणा के कृषि, पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पक्षियों के संरक्षण के साथ ही उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश सरकार की ओर से सार्थक कदम बढ़ाए जाएंगे।3उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में बढ़ती टैक्रोलोजी के कारण पक्षियों की सं या में कमी चिंता का विषय है, ऐसे में मानव समाज को जागरूक होकर पक्षियों के संरक्षण में भी अहम जि मेवारी निभानी होगी।

पशुपालन मंत्री धनखड़ रविवार को शहर की अनाज मंडी परिसर में श्री भगवान पाश्र्वनाथ जैन पक्षी दाना स्थल एवं पांडुशिला समिति की ओर से आयोजित रथ यात्रा महोत्सव में बतौर मु यातिथि बोल रहे थे। महोत्सव में स्थानीय विधायक नरेश कौशिक बतौर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से कृषि मंत्री धनखड़ व विधायक कौशिक का अभिनंदन किया गया।

धार्मिक कार्यक्रम में अपने संबोधन में कृषि मंत्री धनखड़ ने कहा कि जैन समाज दानवीरता के उदाहरण हैं और परोपकारी सोच के अनुरूप समाज अपनी उल्लेखनीय भागीदारी निभा रहा है। उन्होंने श्री महावीर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को कहा कि श्री महावीर जैन ने समाज को नई दिशा देते हुए सच्चे पथप्रदर्शक के रूप में जन-जन तक सामाजिक संदेश पहुंचाने का काम किया है।

सामाजिक बदलाव में महापुरूषों का अहम योगदान : कौशिक
विधायक नरेश कौशिक ने श्री महावीर जयंती पर समाज के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैन समाज की ओर से हर साल आयोजित यह महोत्सव न केवल बहादुरगढ़ शहर बल्कि पूरे जिले व प्रदेश में एक सार्थक संदेश देता है।

उन्होंने जैन समाज की पैरवी करते हुए बहादुरगढ़ क्षेत्र में ही पक्षी अस्पताल खोले जाने की मांग की जिस पर पशुपालन मंत्री ने इस दिशा में ठोस कदम उठाने का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर जिला परिषद् के चेयरमैन परमजीत, वाइस चेयरमैन योगेश सिलानी, ब्लाक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि युद्धवीर भारद्वाज, पार्षद कविता गोयल, जैन समाज के पदाधिकारी ओमप्रकाश जैन, राकेश जैन, सुनील जैन, जयनारायण जैन, विजय जैन, डा.एन.के.जैन, रत्न जैन, रविभान राठी, गजानंद गर्ग, दिनेश शेखावत, सचेत कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कृषि मंत्री ने स्व.चंद्रभान नमन—- हरियाणा के कृषि एवं कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने रविवार को विधायक नरेश कौशिक के चाचा स्व.चंद्रभान कौशिक की सतरहवीं में शामिल हो दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। गौरतलब है कि विगत 24 मार्च को हृदयघात से चंद्रभान कौशिक का निधन हो गया था। वे करीब 84 साल के थे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply