- June 2, 2015
जेडीए में अंगुठा छाप हाजिरी शुरु
जयपुर – जयपुर विकास प्राधिकरण में सोमवार से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से लगाने की शरूआत की गई है।
जेडीए की सभी मंजिलों एवं जोन कार्यालयों में एक-एक बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई हैं। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रात: 9.30 बजे कार्यालय में प्रवेश एवं सायं 6.00 बजे प्रस्थान करते वक्त अपने अगूंठे अथवा तर्जनी अंगुली से बायोमेट्रिक मशीन पर अब अपनी उपस्थिति करते वक्त अपने अगूंठे अथवा तर्जनी अंगुली से बायोमेट्रिक मशीन पर अब अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
आरम्भिक तौर पर कुछ दिन तक इन मशीनों पर उपस्थिति की मॉनिटरिंग भी की जाएगी तथा कहीं तकनीकी कमी की वजह से कोई अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए तो इसके लिए कार्यालय रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कराने का अवसर भी दिया जाएगा।
ई-ऑक्शन से बिका 64 करोड़ में भूखण्ड़
जयपुर विकास प्राधिकरण को कुबेर कॉम्प्लेक्स (रोशन फार्म) के एक भूखण्ड़ की ई- ऑक्शन से 64 करोड़ रुपए से अधिक की आय अर्जित होगी।
जेडीए द्वारा सोमवार को गु्रप हाउसिंग के लिए अनुमोदित इस भूखण्ड़ की ई-नीलामी की गई। करीब 7800 वर्ग मीटर का यह भूखण्ड़ भारत सरकार के उपक्रम नेशनल बिल्डिंग कंस्टट्रक्शन कॉर्पोशन लि. दिल्ली ने 84 हजार 50 रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से क्रय किया है।