जी0एस0टी0 दिवस ‘‘वाणिज्य कर आपके द्वार’’ योजना शुरू

जी0एस0टी0 दिवस  ‘‘वाणिज्य कर आपके द्वार’’ योजना शुरू

लखनऊ : ———वाणिज्य कर विभाग के मुख्यालय तथा प्रदेश के सभी जोनल कार्यालयों में जी0एस0टी0 लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने पर जी0एस0टी0 दिवस धूमधाम से मनाया गया।

विभाग द्वारा जी0एस0टी0 दिवस पर जनसम्पर्क की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना ‘‘वाणिज्य कर आपके द्वार’’ आरम्भ की गयी।

इस अवसर पर वाणिज्य कर मुख्यालय विभूति खण्ड गोमतीनगर लखनऊ में अपर मुख्य सचिव श्री आलोक कुमार की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

योजना का शुभारम्भ करते हुए अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर श्री आलोक कुमार ने कहा कियह योजना 01 जुलाई से 31 अगस्त तक के लिए लागू की गयी है और इस दो माह की अवधि में विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी छोटे व्यापारियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा तथा मौके पर ही रिर्टन फाइलिंग, पंजीयन संशोधन तथा ई-वे बिल डाउनलोडिंग के प्राविधानों से अवगत कराते हुए इनमें आ रही किसी भी तकनीकि समस्या का निराकरण मौके पर ही किया जायेगा।

उन्होंने जी0एस0टी0 को तकनीक आधारित बताते हुए पारदर्शिता पर बल दिया गया। साथ ही उपस्थित व्यापारिक प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि भविष्य में विभाग के प्रर्वतन सम्बन्धी सभी गतिविधियाँ तकनीक आधारित होंगी तथा किसी अधिकारी द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कोई कार्यवाही नहीं की जा सकेगी।

इस अवसर पर कमिश्नर वाणिज्यकर सुश्री कामिनी चैहान सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी मिश्रा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष श्री अमरनाथ मिश्रा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री संदीप बंसल, उ0प्र0 आदर्श व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता तथा लघु उद्योग भारतीय के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र व आई0आई0ए0 श्री संजय कौल आदि द्वारा जी0एस0टी0 को और सरल व सुगम बनाने हेतु सुझाव प्रस्तुत किये गये।

सूचना अधिकारी-
संजय कुमार

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply