• April 1, 2017

जीर्णोद्धार –2606 करोड़ से 25 जिलों के 137 बांध और नहरों के लिये ऋण अनुबंध पर हस्ताक्षर

जीर्णोद्धार –2606 करोड़ से 25 जिलों के 137 बांध और नहरों के लिये ऋण अनुबंध पर हस्ताक्षर

जयपुर—————— मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के माध्यम से राज्य के 25 जिलों के 137 बांधों एवं उनकी नहरों का जीर्णोद्धार अब शीघ्र शुरू होगा। इस परियोजना के लिए शुक्रवार को जायका के साथ ऋण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।

नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में जापान के राजदूत श्री केन्जी हीरामत्सु, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के संयुक्त सचिव श्री एस. सेल्वा कुमार तथा राजस्थान के जल संसाधन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री शिखर अग्रवाल की उपस्थिति में ऋण अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए।

प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन श्री शिखर अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे की पहल पर राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के लिए जायका के साथ 2606.20 करोड़ रुपये का ऋण अनुबंध किया गया है। इस परियोजना के माध्यम से 25 जिलों के 137 बांधों एवं उनकी नहरों का जीर्णोद्धार कराया जायेगा। इसमें 25 जिलों की 92 लघु सिंचाई परियोजनाएं, 42 मध्यम सिंचाई परियोजनाएं तथा 3 वृहद सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं।

श्री अग्रवाल ने बताया कि परियोजना में भाखड़ा कैनाल सिस्टम, गुड़गांव कैनाल सिस्टम, राज्य के 25 जिलों अजमेर, अलवर, सीकर, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, धौलपुर, भरतपुर, बारां, झालावाड़, बूंदी, कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, पाली, सिरोही, दौसा, जयपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर की लघु, मध्यम एवं वृहद सिंचाई परियोजनाओं को शामिल किया गया है। इस परियोजना से 4.68 लाख हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र लाभान्वित होगा। साथ ही परियोजना के तहत किसानों का क्षमता वद्र्धन किया जायेगा एवं प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा।

परियोजना का प्रथम चरण 4 वर्ष का है। इसमें 1073.64 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शेष राशि के कार्य दूसरे चरण में पूर्ण होंगे। प्रथम चरण की 1073.64 करोड़ रुपये की राशि में से 908.94 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जायका द्वारा दी जायेगी एवं 164.70 करोड़ रुपये राज्य सरकार खर्च करेगी।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply