जीरी चुराने वाले कुख्यात गिरोह : 9 आरोपियों की सरगर्मी से तलाश

जीरी चुराने वाले कुख्यात गिरोह : 9  आरोपियों की सरगर्मी से तलाश
कैथल 06 जनवरी (राजकुमार अग्रवाल) खेतों में किसान द्वारा तैयार फसल से झाड़ कर निकाली जा चुकी जीरी चुराने वाले कुख्यात गिरोह के सरगना से कैथल पुलिस  ने चोरी के 6 मामलों में 3 लाख रुपए से ज्यादा मुल्य की चोरीशुदा 103.5 क्विंटल  चोरीशुदा जीरी बरामद कर ली है।
गिरोह का सरगना 6 जनवरी को अदालत के  आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, तथा दुसरा आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहा है, जबकि 9 अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश है, जिनके कब्जा  से शेष चोरीशुदा जीरी तथा वारदात में प्रयुक्त 3 पीकअप वैन बरामद करनी है। यह जीरी 11 सदस्यीय चोर गिरोह ने राजौंद व पुंडरी क्षेत्र के आधा दर्जन जमीदारों के  खेत से रात के समय चुराई थी।
शातिर गिरोह के आरोपी दिन के समय जीरी की पराली खरीदने के बहाने क्षेत्र की रैकी करते थे, तथा किसान द्वारा निकाली जा चुकी  जीरी के खेत को चिंहित करते हुए रात्री के समय वारदात को अंजाम दे देते थे। पीआरओ ने बताया कि पहले मामले में 5 नवम्बर की रात बीरबांगड़ा वासी कपिल के  खेत से अज्ञात व्यक्ति उसकी दो एकड़ की निकाली जा चुकी जीरी की फसल चुरा ले गए।
गिरोह ने अगला निशाना 16 नवम्बर की रात रोहेड़ा वासी  कमलजीत द्वारा निकाली गई 3 एकड़ की 1121 किस्म व ढ़ेड एकड़ की बासमती किस्म तथा इसी रात उसके पड़ौसी रामफल के खेत से निकाली जा चुकी एक एकड़  बासमती जीरी को चुराते हुए बनाया। इसके बाद इस गिरोह ने नीमवाला वासी दलबीर सिंह के खेत से 22 नवम्बर की रात 1121 किस्म की करीब 20/22 क्विंटल  जीरी चुरा ली।
प्रवक्ता ने बताया शातिर गिरोह ने इस वारदात के एक सप्ताह बाद ही करोड़ा वासी गुरनाम सिंह के खेत से 29 नवम्बर की रात 80 मन जीरी तथा इसी  रात इसके पड़ौसी कृष्ण के खेत से करीब 40 मन जीरी चुरा ली। थाना राजौंद व पुंडरी में नामालुम व्यक्तियों के खिलाफ चोरी के मामले दर्ज कर जांच सीआईए-2  पुलिस के सुपर्द की गई थी।
प्रवक्ता ने बताया सीआईए-2 पुलिस के एएसआई सत्यवान ने 2 जनवरी को आरोपी कृपाल सिंह वासी आफताबगढ़ थाना सफीदों जिला  जींद को गिरफ्तार कर आरोपी का अदालत से 6 जनवरी तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुछताछ दौरान गिरोह के शेष 10 अन्य सदस्यों की पहचान करते हुए  वारदातों में लिप्त आरोपी अशोक उर्फ गुंगा वासी आफताबगढ़ को गिरफ्तार कर आरोपी का अदालत से 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
पीआरओ  ने बताया सीआईए-2 के एएसआई जयपाल सिंह, एएसआई सत्यवान, एसआई राजबीर सिंह तथा पुंडरी पुलिस के एएसआई चंद्रप्रकाश की टीम ने आरोपी कृपाल के  कब्जा से उपरोक्त सभी मामलों में कुल 103.5 क्विंटल चोरीशुदा जीरी बरामद कर ली तथा आरोपी 6 जनवरी को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज
दिया गया।

Related post

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…
जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव  : राष्ट्रीय मानवाधिकार

जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव : राष्ट्रीय…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने देश भर की जेलों में बंद कैदियों की दिक्कतों का…

Leave a Reply