जीका (बुखार) वायरस से 38 जिलों में अलर्ट– बिहार लाचार

जीका (बुखार)  वायरस से  38 जिलों में अलर्ट–     बिहार लाचार

राजस्थान के जयपुर में पढ़ रहे बिहार के एक छात्र को जीका वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी 38 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी सिविल सर्जन एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत प्राइवेट अस्पताल प्रबंधकों को जीका वायरस के मामले की शिकायत मिलने पर तत्काल इलाज करने एवं विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए है।

प्रभावित परिवार के ब्‍लड सैंपल की होगी जांच

इस बीच स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने सोमवार को छात्र पंकज चौरसिया के सिवान स्थित घर जाकर परिवार के सभी आठ सदस्यों से मुलाकात की और छात्र से भी फोन पर बात की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार के सभी आठ सदस्यों के ब्लड सैम्पल लिए गए। ये सैम्‍पल जीका वायरस संक्रमण की जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

जयपुर में संक्रमण की पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पंकज चौरसिया नामक छात्र जयपुर में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है। उसकी उम्र 22 वर्ष है। पंकज परीक्षा देने के लिए 23 अगस्त को सीवान आया था। इस बीच 7 और 8 सितंबर को अपने दोस्त से मिलने पटना भी गया था। 12 सितंबर को वह जयपुर वापस चला गया। वहां उसकी तबीयत खराब हो गई। बुखार, सिरदर्द, ज्वाइंट पेन एवं उल्टी की शिकायत को देखकर 23 सितंबर को सवाई मानसिंह अस्पताल में जांच की गई, जिसमें जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।

पीडि़त पर डॉक्‍टरों की लगातार नजर

राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को मामले की जानकारी दी। फिलहाल छात्र की स्थिति ठीक है। बावजूद स्थानीय चिकित्सक उस पर नजर बनाए हुए हैं।

बिहार में नहीं जांच की व्‍यवस्‍था

बिहार की संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. रागिनी मिश्रा ने बताया कि मंत्रालय से सूचना मिलते ही सिवान के सिविल सर्जन के नेतृत्व में एक टीम छात्र के घर भेजी गई। उसके परिवार के सभी आठ सदस्यों की जांच की गई। बिहार में जीका वायरस के संक्रमण की जांच की व्यवस्था नहीं है। इसलिए सभी सदस्यों के ब्लड सैम्पल को दूसरे राज्य के लैब में भेजा जाएगा।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply