जिले में जल संरक्षण के लिए अभियान

जिले में जल संरक्षण के लिए अभियान

प्रतापगढ़————-देश में गहराते जल संकट के निवारण के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी के लिये जिले में जल शक्ति अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारांे एवं जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने जल ग्रहण विकास विभाग सहित जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभागवार कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराये। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि वे उपखण्ड क्षेत्रा में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संगठनों की बैठक आयोजित कर प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने बोरवेल रिचार्ज, जलग्रहण विकास, परम्परागत जलाशय, कुएं एवं बावड़ियांे का जिर्णोद्धार, जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचय सहित जल स्वावलम्बन अभियान के तहत हुए कार्यो की वर्तमान समय में स्थिति आदि की समीक्षा की। उन्हांेने तालाबों के आवक मार्गो को खोलने एवं जल ग्रहण क्षेत्रा बढ़ाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिन व्यक्तियों को वनाधिकार के पट्टे आवंटित किये गये है वे आवश्यक रूप से रकबे के अनुसार पौधा रोपण करवाया जाना सुनिश्चत करें। उन्हांेने वन विभाग से सघन वृक्षारोपण कराने के निर्देश भी दिये।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीसी गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिये स्वयं सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक आयोजित की गई है।

आयोजित बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के सुझाव आमंत्रित कर कार्य योजना तैयार की जा रही है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply