• June 21, 2015

जिला स्तरीय अण्डरट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक :: जिला कारागृह का दौरा

जिला स्तरीय अण्डरट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक   ::   जिला कारागृह का दौरा

प्रतापगढ़/21 जून 2015 -माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रिट याचिका  में प्रदत्त दिशा-निर्देशों के अनुसरण में जिला स्तर पर गठित अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक जिला एवं सेशन न्यायाधीश-सुरेन्द्र कुमार स्वामी अध्यक्षता में, जिला पुलिस अधीक्षक-कालूराम रावत, जिला कलक्टर की ओर से प्रतिनिधि-मुख्य कार्यकारी अधिकारी-रामावतार मीणा की सदस्यता में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा की सहभागिता में सम्पन्न हुई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी द्वारा कारागृह में निरूद्ध बंदीगण द्वारा आरोपित अपराध की आधी सजा भुगत ली हो और धारा 436 (ए) दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत जमानत का लाभ प्राप्त करने से वंचित रहे एवं कारागृह में निरूद्ध ऐसे बन्दीगण जिनका जमानत के आदेश पारित हो चुके है परन्तु रिहा नहीं हए हो के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया

बैठक के दौरान आरोपित अपराध की आधी सजा भुगतने वाले बंदीगण नहीं होना जाहिर आया एवं कुछ बन्दी ऐसे चिन्हित हुए जिनकी जमानत के आदेश हो चुके है और रिहा नही हुए ऐसे बन्दीयों के न तो परिवारजन ही इन बंदियों को रिहा कराना चाहते है और ना ही बंदी रिहा होना चाहते है इस संबंध में कमेटी के सम्मुख बंदीयों से संबंधित न्यायालयों की रिपोर्ट प्राधिकरण के सचिव की ओर से पेश की गई।

अण्डरट्रायल रिव्यू कमेटी की अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश-सुरेन्द्र कुमार स्वामी ने समय-समय पर कारागृह में निरूद्ध ऐसे बन्दीगणों को चिन्हित कराते हुए प्राथमिकता से कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये।

बैठक में उपस्थित जिला पुलिस अधीक्षक-कालूराम रावत ने भी पुलिस प्रशासन की ओर से यथासंभव सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।

जिला कारागृह का दौरा
प्रतापगढ़/21 जून 2015 – राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार स्वामी के निर्देशन में विधिक जागरूकता टीम के पैनल लाॅयर अजीतकुमार मोदी एवं रविन्द्र सर्राफ एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर गोविन्द सिंह चन्द्रावत ने जिला कारागृह में निरूद्ध बन्दीयों को विधिक सलाह ,कानूनी जानकारियां प्रदान करने हेतु दौरा किया। DSC04126

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर विधिक चेतना का प्रचार-प्रसार सहज एवं सुलभ तरीके से संभव हो सके इसी उद्धेश्य से गठित विधिक जागरूकता टीम के सदस्य पैनल लाॅयर अजीतकुमार मोदी एवं रविन्द्र सर्राफ एवं पैरा लीगल वाॅलेन्टियर-गोविन्दसिंह चन्द्रावत ने बन्दीयों से बारी-बारी कानूनी सलाह एवं चाही गई अन्य जानकारियां सहज एवं सरलता से उपलब्ध कराई।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता टीम ने आज जिला कारागृह में निरूद्ध बंदियों एवं सजायाप्ता बंदियों के संबंध में प्राप्त निर्देशों की बिन्दूवार जानकारी प्राप्त करते हुए रिपोर्ट तैयार की।

विधिक जागरूकता टीम के दौरे के समय जिला कारागृह स्टाॅफ ने भी अपना सक्रिय सहयोग करते हुए बन्दीयों एवं विधिक जागरूकता टीम के बीच की कडी का काम किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply