- June 9, 2017
जाति के आतंकवाद पर लगाम सिर्फ बहुजन एकता से ही संभव
लखनऊ ————–लक्ष्य की टीम ने कानपुर के सिद्धार्थ नगर में बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन किया !
लखनऊ से आई मुख्य वक्ता लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने कहा की बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर द्वारा बताये रास्ते पर चलना ही एक मात्र समाधान है ! बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के तीन मूल मंत्रों को ग्रहण करों. संघठित हो व् संघर्ष करो , से ही बहुजन समाज का उत्थान सम्भव है !
संघमित्रा गौतम ने इन तीन मूलमंत्रों को विस्तार से समझाया तथा लोगो से अपील करते हुए कहा की वो इनकों अपने जीवन में अपनायें !
लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर दुःख प्रकट करते हुए कहा की आजादी के 70 वर्षो के बाद भी देश में आये दिन दलितों के साथ अमानवीय घटनायें घट रही है ! उन्होंने देश में जाति के आतंकवाद को समाप्त करने के लिए बहुजन समाज की एकता पर बल दिया !
शांति ने महिलाओं के उत्थान में बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के योगदान की विस्तार से चर्चा की !
रेनू, सीमा, पारुल, राजश्री, रीता, आशा, सोनालिका, उषा व् सरोज ने भी अपने विचार रखे ! लोगो ने लक्ष्य की महिला टीम की भूरी- भूरी प्रशंशा की !
शालिनी बौद्ध कमांडर-लक्ष्य-7080558889,
पूजा गुलाटी कमांडर-लक्ष्य-7275894045,