- February 29, 2016
जाट आंदोलन : 37 मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार
कैथल 29 फरवरी (राजकुमार अग्रवाल ) निषेधाज्ञा की अनदेखी कर हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने, जन सपंत्ती की तोडफ़ोड़, आगजनी आदी के 37 मामलों में थाना सिविल लाईन पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तोडफोड के मामले में 3 अन्य आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके है। व्यापक पुछताछ दौरान वारदात में लिप्त कई अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई।
चारों आरोपी सोमवार को अदालत में पेश कर न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए, जबकि अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है, कि किसी भी उपद्रवी आरोपी तत्व को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ शिघ्रातिशिघ्र कड़ी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।पीआरओ ने बताया कि पहला मामला 21 फरवरी को पुलिस नाका करनाल बाईपास चौक कैथल ईंचार्ज सबइंस्पेक्टर राजबीर ङ्क्षसह की शिकायत पर थाना सिविल लाईन में दर्ज किया गया।
धारा 144 सी आरपीसी की अवहेलना करते हुए नेशनल हाईवे 65 को अवरुध कर सीसीटीवी कैमरे समेत सरकारी संपत्ती की तोडफ़ोड़ के आरोप में दर्ज मामले की जांच एएसआई हरपाल ङ्क्षसह ने करते हुए वैज्ञानिक तरीके से पुख्ता सुबुत जुटाए। उनकी टीम ने रेड मारते हुए आरोपी शीशपालव गुरदीप वासीयान गांव देवीगढ़ तथा आरोपी तेग वासी वैष्णों कलोनी कैथल को गिरफ्तार किया है।
एक अन्य मामले में नजदीक बस स्टैंड करनाल बाईपास कैथल वासी सुरेश की शिकायत इसी दिन अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर तोडफ़ोड़ की तथा नगदी चुरा ली, जिससे उसका लाखों रुपए का नुक्शान हुआ। पंतनगर वासी हरीङ्क्षसह की शिकायत अनुसार उसके अम्बाला रोड़ स्थित होटल के लकड़ी खोखा में अज्ञात हथियर बंद उपद्रवियों नें तोडफ़ोड़ करते मेज कुर्सीयां तोड दी तथा आगजनी भी की गई।
इसी रात बाबा लदाना वासी नरेश कुमार की बस अड्डा के नजदीक स्थित दुकान का टीन, फलैक्स बोर्ड आदी की तोडफोड करते हुए नामालुम आरोपी काउंटर चुरा ले गए। शुद्ध मिष्ठान भंडार जींद रोड कैथल के हरीकेश की शिकायत अनुसार हथियार बंद उपद्रवियों ने दुकान का शटर तोडकर तोडफोड की तथा नगदी चुरा ली, जिसमें उसका लाखों रुपए का नुक्शान हो गया।
प्रवक्ता ने बताया एक अन्य मामले में कानुगो महौल्ला वासी राजकुमार की शिकायत पर थाना सिविल लाईन में दर्र्ज मामले अनुसार 22 फरवरी को उसकी पदमा सिटी मॉल के नजदीक स्थित दुकान में हथियार बंद आरोपियों ने प्रवेश करते हुए उसकी बाईक जला दी। धर्मेंद्र वासी जींद रोड़ बाईपास कैथल की शिकायत इसी शाम अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी दुकान में तोडफ़ोड़ करते हुए नगदी चुरा ली, जिसमें उसे लाखों रुपए का नुक्शान हुआ।
एक अन्य मामले में भगत ङ्क्षसह कलोनी वासी जयभगवान की बस स्टैंड के नजदीक स्थित खोखा तोड़कर अज्ञात व्यक्ति रात बारबर सामान चुरा ले गए। अगरगढ गामडी वासी गोपीराम की शिकायत अनुसार इसी दिन उसकी जींद बाईपास स्थित दुकान का शटर तोडकर अज्ञात व्यक्तियों ने न सिर्फ तोडफोड की अपितु नगदी भी चुरा ले गए, जिसमें लाखों रुपए की क्षति हुई।
पदमा सिटी मॉल प्रबंधक दर्शन लाल की शिकायत पर दर्ज मामले अनुसार 22 फरवरी को काफी सख्या में हथियार बंद लोगों ने मॉल में घुसकर मोबाईल शॉप, आईसक्रीम व गिफ्ट गैलरी से सामान चुराने के अतिरिक्त मॉल की दुकानों व मॉल के शीशे तोड़ते हुए लाखों रुपए का नुक्शान किया। व्यापक पुछताछ व गहन छानबीन करते हुए उपरोक्त तीनों आरोपियों को करनाल रोड़ कैथल स्थित पदमा सिटी मॉल मामले समेत उपरोक्त सभी मामलों में गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे गहनता पुर्वक व्यापक पुछताछ दौरान आरोपियों द्वारा तोडफोड की वारदातों को अंजाम देना कबुला गया।
आरोपी सोमप्रकाश के जींदरोड बाईपास ढ़ाबा, अशोक कुमार वासी आजाद नगर की करनाल रोड स्थित दुकान, जन्नत होटल/रेस्टोरैंट, सुभाष वासी करनाल बाईपास की दुकान, श्यामलाल वासी डिफैंस कलोनी की मारबल दुकान, धनीराम वासी फ्रैंडस कलोनी की दुकान, लखनपाल वासी अमरगढ गामडी की करनाल बाईपास स्थित दुकान, ज्यूणा राम वासी खानपुर की जीद बाईपास स्थित चारदिवारी गिराने, संदीप वासी ऋषिनगर की अंबाला रोड स्थित दुकान, मनोज वासी नंदकरण माजरा की डिफेंस कलोनी स्थित दुकान, संतलाल के जुस कार्नर में तोडफोड व चोरी तथा जसङ्क्षवद्र सेगा की करनाल रोड स्थित दुकान के कांउटंर तोडने, सोनु वासी अमरगढ गामडी की डिफैंस कलोनी स्थित दुकान में तोडफोड के मामले में भी गिरफ्तार किए गए है।
प्रवक्ता ने बताया जन संपत्तीतोडफ़ोड़ के आधा दर्जन अन्य मामलों में थाना सिविल लाईन पुलिस ने सबइंस्पेक्टर ईश्वर ङ्क्षसह नें आरोपी जसमेर वासी प्यौदा को गिरफ्तार किया है। ग्यौंग वासी तेजपाल की शिकायत अनुसार 22 फरवरी को उसकी बाल भवन स्थित दुकान के बाहर लगे बिजली मीटर को, ईश्वर ङ्क्षसह की दुकान के बिजली मीटर को, अंकुर की दुकान के बिजली मीटर को, प्रदीप की शिकायत अनुसार उसकी बाल भवन की दुकान के बिजली मीटर को, रामचंद्र वासी सुभाष नगर की बाल भवन स्थित दुकान के बिजली मीटर को, रामलाल की बाल भवन स्थित दुकान नं. 20 के बिजली मीटर को, गोपाल राम के प्यौदा रोड बाईपास कैथल स्थित सैलिब्रेशन रस्टोरैंट के मीटर, फलैक्स बोर्ड, पाईप आदी की तोडफोड तथा प्यौदा रोड कैथल वासी महेंद्र ङ्क्षसह के बिजली मीटर की तोडफोड व बबली के पर्स की वारदाते आरोपी जसमेर ने कबुल की है, तथा आरोपी को उपरोक्त मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है।