- February 25, 2016
जांच में सहायक बनें : वाट्सएप नंबर 8199820068 पर उपद्रव की वीडियो अथवा फोटो दें
झज्जर, 25 फरवरी जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान उपद्रवियों की वीडियो व फोटो यदि किसी के पास उपलब्ध हैं तो वे प्रशासन तक उक्त वीडियो, फोटो तथा अन्य जरूरी सामग्री पहुंचा सकते हैं। उपायुक्त अनिता यादव ने बताया कि जिले में 19,20 व 21 फरवरी को हुए उपद्रव से संबंधित वीडियो क्लिपिंग, फोटो व अन्य सामग्री मामले की जांच में काफी सहायक साबित होगी।
उपायुक्त श्रीमती यादव ने बताया कि झज्जर जिला प्रशासन को इस प्रकार की सामग्री प्रशासन के वाट्सएप नंबर 8199820068 पर अपलोड करके अथवा मेल कर जानकारी दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस नंबर पर आने वाले मैसेज व मेल की जानकारी प्रशासनिक स्तर पर जांच में शामिल की जाएगी और सूचना देने वाले का नाम व ब्यौरा पूर्णतया गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे भयमुक्त होकर उपद्रव से संबंधित वीडियो क्लिपिंग अथवा फोटो प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं ताकि जांच में इसे शामिल किया जा सके।