जर्जर सड़क की मरम्मतीकरण 20 दिनों में 9 कि0मी0 :- कारसेवक

जर्जर सड़क की मरम्मतीकरण  20 दिनों में  9 कि0मी0 :- कारसेवक

सीधी. राष्ट्रीय राजमार्ग 75 अंतर्गत् सीधी शहर से गुजरने वाले भाग अर्जुन तोरण द्वार जमोड़ी से तोरण द्वार जोगीपुर तक 9 कि०मी० लम्बे मार्ग में बने जानलेवा गड्ढों की मरम्मत कौन करायेगा  इसके लिये बजट कहां से आयेगा अखबारों में चली लम्बी बहस के बाद पत्रकार आदित्य नारायण सिंह ने समाचार पत्र के माध्यम से सड़क बनाओ मुहिम की शुरूआत की और फिर गैंती फावड़ा तगाड़ी लेकर सड़क पर उतर आये। MUHIM 1

इस मुहिम में सत्ताधारी दल भाजपा विपक्ष कांग्रेस भाकपा सहित वकील पत्रकार चिकित्सक शिक्षाविदों ने श्रमदान किया तथा समाजसेवी संविदाकारोंए स्टोन क्रेशर मालिकों ने आवश्यक सामग्री गिट्टी मुरम उपलब्ध कराई।

मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा तीन वर्ष पूर्व झांसी से रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 75 में सीधी से सिंगरौली तक 4 लेन तथा रीवा से सीधी तक 2 लेन में  परिवर्तन की प्रक्रिया प्रारम्भ गई। सीधी शहर में बाईपास मार्ग प्रस्तावित होने के कारण 9 कि०मी० लम्बाई के इस भाग को स्थाननीय नगर पालिका परिषद् सीधी को हस्तांतरित कर दिया गया।

इस तरह शहर के इस भाग में विगत् दो सालों में मरम्मत का कोई भी कार्य नहीं हो सका और सिंगरौली जाने वाले भारी वाहनों के चलते सड़कए पुल.पुलियों में बड़े.बड़े गड्ढे बन गये। आये दिन जाम व दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने लगे।

नगर पालिका परिषद् ने सड़क निर्माण हेतु 27 करोड़ रुपयों का प्रस्ताव मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रसाशन विभाग को भेज दिया। मई के प्रथम सप्ताह में सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर सीधी नगर सहित जिले की सड़कों की दुर्दशा की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।

मुख्य मंत्री के निर्देश पर सम्बंधित विभागों के प्रमुखों के साथ विधायक श्री शुक्ल की बैठक हुई। नगरीय प्रशासन विभाग ने 27 करोड़ का एक मुस्त बजट देने से इंकार कर दियाए तब लोक निर्माण विभाग आगे आया। लेकिन अब नगर पालिका से सड़क का लोक निर्माण विभाग में स्थानांतरण में हीला हवाली का मामला सामने आ गया।

प्रशासनिक स्तर पर चल रही गफलतबाजी को दर किनार करते हुये मुख्यालय के अखबार नवीसों ने बुद्धिजीवियों समाज सेवियों और संविदाकारों की एक बैठक बुलाई। यथा स्थिति सहयोग का आश्वासन पा पत्रकारों ने भरी गर्मी में 2 जून से सड़क बनाओ. सीधी बचाओ अभियान छेड़ दिया जो 21 जून तक चला।

जनभागीदारी के इस कार्य में सीधी विधायक केदार नाथ शुक्लए नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू उपाध्यक्ष विक्रम सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह भदौरिया भाकपा जिला सचिव का आनंद पाण्डेय  आरण०बी० सिंह दीपक गुप्ता विनय सिंह परिहार नीरज कुंदेर डा० विजय द्विवेदी डा० अजय श्रीवास्तव डा० अनूप मिश्रा डा० मनोज सिंह परिहार अधिवक्ता अरविन्द शुक्ला नीरज गुप्ता संविदाकार जीवेन्द्र सिंह लल्लू शंकर सिंह परिहार साहित्यकार फणीन्द्र शेखर शिव शंकर मिश्रा सरस सहित युवा वर्ग ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

आखिर इस मुहिम को भारत रक्षा मंच के बैनर तले जिले के कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सराहा। उन्होंने कहा. अपने 9 वर्षीय कार्यकाल में मैने ऐसा अभियान एवं मुहिम नहीं देखी। कुछ लोगों द्वारा शुरू की गई मुहिम को नगर वासियों ने एक जन आंदोजन का स्वरूप दे दिया और सीधी शहर के मुख्य मार्ग को चलने योग्य बना दिया।

अंततः सीधी शहर का यह 9 कि०मी० मार्ग लम्बा मार्ग लोक निर्माण विभाग सीधी को हस्तांतरित हो गया तथा 36 करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है।

विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
राज्य स्तरीय अधिमान्य
19-ए अर्जुन नगरए सीधी 486661

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply