- January 19, 2023
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 के 16वें संस्करण
‘धरती के सबसे बड़े’ साहित्य उत्सव के तौर पर मशहूर, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 का आयोजन कल, होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में होगा, और ‘कहानी’ कहने की अपनी परम्परा को आगे बढ़ाएगा|
साहित्य उत्सव के बहुप्रतीक्षित 16वें संस्करण में दुनिया की श्रेष्ठ प्रतिभाएं हिस्सा लेंगी| इस संस्करण में श्रोताओं को भाषाओँ की अभूतपूर्व विविधता देखने को मिलेगी, जिसमें 21 भारतीय और 14 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओँ को फेस्टिवल के 5 वेन्यू पर प्रस्तुत किया जायेगा| फेस्टिवल विभिन्न देशों के 350 वक्ताओं की मेजबानी करेगा, जिसमें सभी प्रमुख पुरस्कारों — जैसे नोबेल, बुकर, इंटरनेशनल बुकर, पुलित्ज़र, साहित्य अकादमी, बैली गिफर्ड, पेन अमेरिका लिटरेरी अवार्ड, डीएससी प्राइज, जेसीबी प्राइज – से सम्मानित लेखक हिस्सा लेंगे|
फेस्टिवल के 16वें संस्करण में समाज और समय की ज़रूरतों को ध्यान रखते हुए, कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, जैसे जलवायु परिवर्तन, महिलाओं की आवाज़ और पहचान, अपराध कथा, संस्मरण, अनुवाद, काव्य, अर्थव्यवस्था, टेक मोरालिटी और आर्टिफिशल इंटेलीजेंस, कृषि में वैश्विक संकट, रूस-यूक्रेन विवाद, ब्रिटिश साम्राज्य की हिंसा, आधुनिक समय का विज्ञान, भारत के 75 वर्ष, विभाजन की याद, जिओपॉलिटिक्स, कला और फोटोग्राफी, स्वास्थ्य और मेडिसीन, तथा अन्य|
फेस्टिवल में शामिल होने वाले कुछ प्रमुख वक्ता हैं: नोबेल प्राइज से सम्मानित अब्दुलरज़ाक गुरनाह; इतिहासकार, पटकथाकार और ब्रॉडकास्टर, एलेक्स वोन तुन्ज़ेलमन; प्रकाशक एलेक्सेंड्रा प्रिंगल; राजनयिक और लेखक अमीश; जी20 शेरपा ऑफ़ इंडिया अमिताभ कांत; साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित कवयित्री अनामिका; SVP, एस्सार ग्रुप, एविड लर्निंग के सीईओ असद लालजी; भारत के सबसे कामयाब लेखक, अश्विन सांघी; बुकर प्राइज से सम्मानित लेखक बेर्नार्दिन एवारिस्तो; देश के प्रमुख अर्थशास्त्री व प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय; भारत के प्रमुख कला इतिहासकार बी.एन. गोस्वामी; साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित चन्द्रप्रकाश देवल; उपन्यासकार शिगोज़ी ओबिओमा; पुरस्कृत लेखिका चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी; पुरस्कृत पटकथाकार और उपन्यासकार क्रिस्टोफर क्लोएब्ले; इंटरनेशनल बुकर प्राइज से सम्मानित उपन्यास की अनुवादक डेजी रॉकवेल; लोकप्रिय लेखिका दीप्ति कपूर; प्रसिद्ध अभिनेत्री दीप्ति नवल; कामयाब उपन्यासकार दुर्जोय दत्ता; भारत में फ़्रांस के राजदूत एमानुएल लेनेन; तीन कार्यकाल के लिए संसद-सदस्य फ़िरोज़ वरुण गांधी; दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड से सम्मानित संत गौर गोपाल दास; इंटरनेशनल बुकर प्राइज से सम्मानित गीतांजलि श्री; हरदिल अजीज़ शायर, गीतकार और लेखक गुलज़ार; भारतीय शास्त्रीय संगीत के माननीय संगीतकार, पद्म विभूषण हरिप्रसाद चौरसिया; ब्रिटिश लाइब्रेरी के प्रमुख जैमी एंड्रू; लेखक जैरी पिंटो; लेखक जॉन ज़ुब्रेकी; लोकप्रिय शायर, गीतकार, पटकथाकार जावेद अख्तर; केरल साहित्य अकादमी के प्रेजिडेंट के. सच्चिदानंद; पुरस्कृत लेखिका और नाटककार किश्वर देसाई; लेखक महमूद मामदानी; कवि, आलोचक और लेखक मकरंद आर. परांजपे; पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य और लेखक मनोरंजन ब्यापारी; लेखक मार्कस दु सौतोय; कवयित्री, उपन्यासकार और अनुवादक मीना कंडासामी; लेखक मोईन मीर; myntra के फाउंडर और cult.fit के सीईओ मुकेश बंसल; अकादमिक मुकुलिका बनर्जी; इनफ़ोसिस टेक्नोलोजी लिमिटेड के को-फाउंडर और अध्यक्ष नंदन नीलेकनी; लेखक नवीन चावला; लेखक नवतेज सरना; आईआरएस ऑफिसर निरुपमा कोत्रू; पुरस्कृत फिल्ममेकर, प्रोडूसर, पटकथाकार ओनीर; प्रकाशक ऑस्कर पुजोल; लेखक-राजनयिक पवन के. वर्मा; लेखक पुष्पेश पंत; साहित्य अकादमी गोल्डन जुबली अवार्ड से सम्मानित रंजीत होस्कोटे; जाने-माने पत्रकार रवीश कुमार; कामयाब लेखक और राजनेता शशि थरूर; बुकर प्राइज विजेता श्रीलंकाई लेखक शेहान करुनातिलक; कामयाब लेखिका श्रबानी बासु; कामयाब लेखिका शोभा डे; कामयाब लेखक सिद्धार्थ मुखर्जी; इनफ़ोसिस फाउंडेशन की फाउंडर सुधा मूर्ति; द हिंदू के राजनयिक संपादक सुहासिनी हैदर; राजनीतिक कार्यकर्त्ता स्वपन दासगुप्ता; नारीवादी लेखिका और प्रकाशक उर्वशी बुटालिया; पॉप की देवी और प्लेबैक सिंगर उषा उथुप; लेखक विजय गोखले; लेखक विन्सेंट ब्राउन; और कला इतिहासकार ज़ेवियर ब्रे| 19 जनवरी, गुरुवार की सुबह में, फेस्टिवल की शुरुआत कर्नाटक गायिका सुषमा सोम के दिल को छू लेने वाले मधुर संगीत के साथ होगी| सर्दियों की खुशनुमा सुबह में फेस्टिवल के को-डायरेक्टर्स नमिता गोखले व विलियम डेलरिम्पल और फेस्टिवल के प्रोडूसर संजॉय के. रॉय उदघाटन संभाषण देंगे| कीनोट एड्रेस देंगे नोबेल प्राइज विजेता अब्दुलरज़ाक गुरनाह|
लेखिका और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की फाउंडर व को-डायरेक्टर नमिता गोखले ने कहा, “जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 का उद्देश्य किताबों, विचारों और साझा वक्तव्य के माध्यम से ख़ुशी का प्रसार करना है| दुनिया की कुछ श्रेष्ठ प्रतिभाएं भी हमारे इस प्रण में साथ देंगी| आज की इस कमजोर और खंडित दुनिया में ये आशा और विश्वास की एक किरण है|”
लेखक, इतिहासकार और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के फाउंडर और को-डायरेक्टर विलियम डेलरिम्पल ने कहा, “पिछले सालों में, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने दुनियाभर के 5000 से अधिक वक्ताओं और लाखों श्रोताओं की मेजबानी की है| साहित्य के इस कुम्भ में हमारी कोशिश हर बार इसकी गुणवत्ता को बढ़ाने की रहती है, लेकिन 2023 के इस संस्करण को बेशक अब तक का सबसे बेस्ट माना जायेगा| सारे प्रमुख पुरस्कारों से सम्मानित लेखकों की मेजबानी करते हुए हमें गर्व है| हमारे साथ नोबेल, बुकर इंटरनेशनल बुकर, साहित्य अकादमी, बैली गिफर्ड, नेशनल बुक अवार्ड व वीमेन’स प्राइज से सम्मानित लेखक होंगे| इस साल हम दुनिया के श्रेष्ठ उपन्यासकारों और कवियों, इतिहासकारों और जीवनीकारों, वैज्ञानिक और अर्थशास्त्री, कलाकार और कला इतिहासकारों को एक मंच पर प्रस्तुत करेंगे| फेस्टिवल के इन पांच दिनों में श्रोताओं को विचारों का स्वतंत्र प्रवाह देखने को मिलेगा| साहित्य प्रेमियों के लिए यह जन्नत है: जयपुर में आप सभी के स्वागत के लिए हम तैयार हैं|”
टीमवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोडूसर, संजॉय के. रॉय ने कहा, “2023 के हमारे विजन के साथ हम बदलती दुनिया और भिन्न विचारों को भारत और समस्त विश्व की समृद्ध साहित्यिक विरासत के जरिये समझने की कोशिश करेंगे|”
श्रोताओं के लिए विशेष अनुभव के वादे को पूरा करने के लिए फेस्टिवल में जबरदस्त साहित्यिक चर्चाओं, यादगार संगीतमय प्रस्तुतियों, कला, मर्चेन्डाइज, लोकल व्यंजन का दौर रहेगा| फेस्टिवल 22 जनवरी को गणेश पोल, आमेर फोर्ट, जयपुर में एक हेरिटेज इवनिंग भी आयोजित करेगा| इस शाम में आहुति फीचरिंग नृत्यग्राम और चित्रसेना डांसर्स शानदार प्रस्तुति देंगे| इनका साथ देंगे शेयर्ड ड्रीम्स बाय हरप्रीत एंड जॉर्ज ब्रुक्स|
आज लेखकों और वक्ताओं का स्वागत करते हुए, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल एक खास शाम का आयोजन आइकोनिक रामबाग पैलेस में करेगा| इस अवसर पर रामबाग पैलेस के जनरल मैनेजर, अशोक राठौर ने कहा, “ये हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें इस आइकोनिक फेस्टिवल के लिए वेलकम डिनर आयोजित करने का मौका मिल रहा है| इस शाम के शानदार सितारों में लेखक, वक्ता और साहित्य प्रेमियों सहित सभी नामी हस्ती शामिल होंगी| पैलेस के शेफ, एग्जीक्यूटिव शेफ रघु देओरा के नेतृत्व में स्थानीय और वैश्विक व्यंजनों का अदभुत मेल प्रस्तुत करेंगे|”
इस साल, फेस्टिवल हमारे पार्टनर्स की सपोर्ट से संभव हो पाया है, जो इस मंच के प्रति प्रतिबद्ध हैं| 2023 के इस संस्करण को प्रोटेक्ट करेंगे, ‘डिटोल बनेगा स्वस्थ इंडिया’; वेन्यू पार्टनर होंगे बैंक ऑफ़ बड़ोदा, Hawthornden फाउंडेशन और जेन मिचल्सकी फाउंडेशन; सेशन पार्टनर होंगे द यूएस एम्बेसी इन इंडिया, द जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर, ब्रिटिश काउंसिल, पेंगुइन रैंडम हाउस, और द एम्बेसी ऑफ़ आयरलैंड; कुछ और प्रमुख पार्टनर हैं द रॉयल नार्वेजियन एम्बेसी, एकांक, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, Etsy, यूएन वीमेन, हार्पर कॉलिन्स, डीएलएफ, वेलबींग न्यूट्रीशन; ऑनलाइन बुकस्टोर पार्टनर हैं अमेज़न, सेलिब्रेशन पार्टनर हैं डिअगो, ऑफिसियल डिजिटल पेमेंट पार्टनर हैं पेटीएम; फ्रेंड्स ऑफ़ फेस्टिवल लाउन्ज पार्टनर हैं VFS; और हॉस्पिटल पार्टनर हैं मणिपाल हॉस्पिटल्स| फेस्टिवल को सपोर्ट करेंगे राजस्थान टूरिज्म, ISTART, एलआईसी, एसबीआई; फेस्टिवल को सपोर्ट कर रहे हैं myntra के फाउंडर और cult.fit के सीईओ; और मीडिया पार्टनर्स होंगे TV9, ABP, अमर चित्र कथा, न्यू इंडियन एक्सप्रेस, अमर उजाला, सकल मीडिया ग्रुप, द वीक, दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, बिजनेस स्टैण्डर्ड; रेडियो पार्टनर होंगे रेड एफएम, INOX मीडिया, LBB और TV9. साहित्य के इस महाकुम्भ में साउथ एशिया के सबसे बड़े पब्लिशिंग कॉन्क्लेव, जयपुर बुकमार्क का भी आयोजन होगा, जिसमें दुनियाभर के प्रकाशक, लिटरेरी एजेंट, अनुवाद एजेंसी, लेखक, और प्रकाशन जगत के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे| फेस्टिवल के समानांतर ही, 19 से 21 जनवरी 2023 को, जयपुर म्यूजिक स्टेज का भी आयोजन होगा, जिसमें विश्व के नामी कलाकार प्रस्तुति देंगे| विविधता और नवीनता के लिए प्रतिबद्ध जयपुर म्यूजिक स्टेज पर ग़ज़ल, जैज़, रॉक और ब्लूज तक के सुर सुनाई देंगे|
फेस्टिवल के कुछ प्रमुख सत्रों की लाइव-स्ट्रीमिंग भी फेस्टिवल की माइक्रोसाइट पर की जाएगी, जिसे दुनियाभर के श्रोता निशुल्क सुन सकते हैं|
Abhishek Verma
Senior Account Executive | Mobile: +91-7355759359
Edelman Vatika Triangle, 6th Floor, Sushant Lok – 1
Block A, Gurugram, Haryana 122 002, India