- May 31, 2017
जयपुर डिस्कॉम –पाईलेट आधार पर बिजली मित्र लगाने की योजना
जयपुर——— जयपुर डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारियों की मंगलवार को विद्युत भवन में बैठक आयोजित हुई, जिसमें निदेशक वित्त, सचिव-प्रशासन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता, मुख्य अभियन्ता एवं सभी सर्किलों के अधीक्षण अभियन्ता उपस्थित रहे।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री आर.जी.गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
समस्त औद्योगिक एवं एनडीएस कनेक्शन 7 दिवस में जारी करने के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके लिए अधिकारों के विकेन्द्रीकरण का निर्णय लिया गया है।
औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की विशेष व्यवस्था की जाएगी, जिससे बिना ट्रिपींग के बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो। इससे औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।
चालू वर्ष के अन्त तक 7 प्रतिशत छीजत घटाई जाएगी, जिससे डिस्कॉम को लगभग एक हजार करोड़ रुपए की बचत होगी।
वर्ष के अन्त तक डिस्कॉम के घाटे को शून्य पर लाए जाने का निर्णय भी लिया गया है।
जयपुर डिस्कॉम के ग्रामीण क्षेत्रों में माह में 3 से अधिक ट्रिपिंग नही हो इसके लिए कार्य योजना बनाकर अमल में लाई जाएगी।
सर्किल प्रोफिट सेन्टर के रुप में कार्य करेगें तथा अधीक्षण अभियन्ता को मातहत कर्मचारी के तबादले का अधिकार दिया गया है एवं उनसे पूछे बगैर किसी अभियन्ता को नही हटाया जाएगा।
राजस्व वसूली की प्राथमिक जिम्मेदारी लेखा शाखा की होगी तथा मुख्यालय पर एक मुख्य लेखाधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि समय पर बिल जारी हों एवं राजस्व वसूली पूरी हो।
पीडीसी उपभोक्ताओं पर बकाया 60 करोड़ की वसूली की जाए इसके लिए मुख्य लेखाधिकारी- राजस्व कार्य योजना बनाकर कार्य करेगें, जिसकी हर महिने समीक्षा की जाएगी।
बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि झालावाड़ जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर पाईलेट आधार पर बिजली मित्र लगाने की योजना लागू की जाएगी। इस योजना के सफल होने पर जयपुर डिस्कॉम के अन्य सर्किलों में भी यह योजना लागू की जाएगी।