- April 15, 2017
जन-जन तक पहुंचायेंगे बाबा साहब का जीवन दर्शन – मुख्यमंत्री
जयपुर—————-मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर के गौरवशाली इतिहास, उनके जीवन दर्शन और सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। इसके लिए जयपुर के मूण्डला ग्राम स्थित अम्बेडकर पीठ को विश्वस्तरीय शोध केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस पीठ का योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जा रहा हैं, ताकि यहां आने वाले शोधार्थी दुनिया को यह बता सकें कि बाबा साहब एक ऎसी महान शख्सियत थी और उन्होंने न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
श्रीमती राजे शुक्रवार को राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के मुख्य आतिथ्य में डॉ. भीमराव अम्बेडकर पीठ में आयोजित राज्यस्तरीय डॉ. अम्बेडकर जयंती समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को ऎसे महान पुरूष से प्रेरणा लेनी चाहिए, दिल-दिमाग में हमेशा ऎसी विभूतियों का स्मरण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलकर ही हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘आओ साथ चलें’ की अवधारणा को साकार रूप दे सकते हैं।
मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं दलित एवं पिछड़े वर्ग
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बाबा साहब को आदर्श मानकर प्रदेश में दलित और पिछडे़ वर्ग के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने एवं उच्च शिक्षा के अन्य अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ‘अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना’ एवं ‘अम्बेडकर फैलोशिप योजना’ प्रारम्भ की गई है। इस पहल के दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे।
सायपुरा-जमवारामगढ़ सड़क के फोर लेन कार्य का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने सायपुरा से जमवारागढ़ तक 16 किमी की लम्बाई में रामगढ़ रोड को फोरलेन में विकसित करने के कार्य का शिलान्यास भी किया। यह कार्य एक वर्ष में पूर्ण किया जायेगा। इस पर करीब 23 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। इस सड़क के विकसित होने से जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के निवासियों को यातायात में सुगमता रहेगी तथा दुर्घटनाओं में कमी आयेगी।
आत्मविश्वास मजबूत हो, तो सफलता दूर नहीं
श्रीमती राजे ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि कौन व्यक्ति किस तरह से उस परिस्थिति के साथ सामंजस्य बिठाते हुए आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि अगर आत्मविश्वास मजबूत हो, तो डॉ. अम्बेडकर की तरह जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है।
प्रतिभाओं का सम्मान
कार्यक्रम में सामाजिक सेवा, महिला कल्याण और न्याय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को अम्बेडकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में राजसमंद के भाणा गांव के श्री प्रकाशचंद खटीक, महिला कल्याण के क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र, धवला (जालोर) की एएनएम श्रीमती अनिता व्यास और न्याय के क्षेत्र में जयपुर के अधिवक्ता श्री सतीश कुमार को सम्मानित किया गया। साथ ही, कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं सुश्री प्रियंका रमन, दीपक कुमार मीना, उपेन्द्र कुमार मीना, देवांशी राजगोयर, अनीशा मीना, अंजलि गहलोत, ममता वर्मा, हेमराज मीना तथा प्रतीक गोठवाल को शिक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया।
समारोह को विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इससे पहले श्रीमती राजे ने बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके जीवन दर्शन से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह, उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत, चिकित्सा मंत्री श्री कालीचरण सराफ, संसदीय सचिव श्री कैलाश वर्मा, सांसद श्री दुष्यंत सिंह, श्री रामचरण बोहरा, विधायक श्री अशोक परनामी, श्री जगदीश नारायण मीणा, श्री रामलाल शर्मा, अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक श्री कन्हैयालाल बैरवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।