- April 16, 2017
जनसंपर्क कर्मी बदलते परिवेश में चुनौतियों को स्वीकारे – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
जयपुर——————–सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा है कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के बदलते समय में जनसंपर्क विधा में निपुणता बढ़ाने की जरूरत है।
डॉ. चतुर्वेदी शनिवार को यहां चेंबर भवन में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित जनसंपर्क अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक के पश्चात अब सोशल मीडिया प्रभावी हो गया है, जिसके अनुसार नई पीढ़ी को प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए जिससे वह नवीन प्रचार प्रसार माध्यमों से अपडेट रह सके।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि राजकीय विभागों में कार्यरत एवं प्राइवेट संस्थाओं में कार्य करने वाले जनसंपर्क कर्मियों की अपनी-अपनी चुनौतियां हैं जिनका उन्हें रोज ही सामना करना पड़ता है । उन्हें संस्थान और समाचार प्रतिनिधियों के बीच सामंजस्य स्थापित कर कार्य करना चाहिए।
समारोह की अध्यक्षता इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं दैनिक राष्ट्रदूत के संपादक श्री सोमेश शर्मा ने की। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं करौली जिला कलेक्टर श्री मनोज शर्मा ने कहा कि अगली पीढ़ी के जनसंपर्क में विश्वसनीयता सबसे जरूरी है, क्योंकि आज सूचनाओं का संप्रेषण जिस गति से हो रहा है, उसमें गलती होने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाचार छोटे किंतु तथ्यपूर्ण होने चाहिए तभी पाठकों के बीच जगह बना सकेंगे।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उप संचालक श्री पंकज मित्तल को जनसंपर्कश्री तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक श्री बाल मुकुंद ओझा को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया। आरम्भ में संस्था के महासचिव श्री अरुण जोशी ने वर्ष भर की गतिविधियों का विस्तार से परिचय देते हुए कहा कि इस वर्ष जनसंपर्क कर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए कवि सम्मेलन एवं परिचर्चाएं आयोजित की जाएगी।
समारोह में जनसंपर्क गौरव पुरस्कार सुश्री दीपक कालरा, श्री जी एस जीनगर, श्री रजत अग्रवाल, श्री अनुज कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर बीआर बगड़िया, श्री अशोक पारीक को प्रदान किया गया। इसी प्रकार जनसंपर्क क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु जनसंपर्क उत्कृष्टता पुरस्कार श्री ललित बोहरा, श्री मनोज शर्मा, डॉ. ज्योति जोशी, श्री राजेश भंडारी श्रीमती पूर्णिमा राव, श्री बृजेश पारीक, श्री आर पी शर्मा, श्री शाश्वत कुलश्रेष्ठ, श्री रजनीश शर्मा, श्री हेमंत आचार्य, श्री प्रवीण जैन, श्री अमित ठाकुर, श्रीमती गरिमा श्रीवास्तव, श्री मनीष आहूजा, डाक्टर नितिन सारस्वत, श्री महेंद्र यादव, श्री तरुण टांक एवं श्रीमती प्रियंका अग्रवाल को प्रदान किया गया। अंत में सोसाइटी के अध्यक्ष श्री यशवंत शर्मा ने आभार प्रदर्शित किया।