• September 18, 2018

जनता दरबार —- ओएसडी साहब ! हमारी भी सुनो

जनता दरबार —- ओएसडी साहब ! हमारी भी सुनो

करनाल — ओएसडी साहब, मैं गरीब महिला हूं, परिवार में 4 लड़कियां हैं, पति मजदूरी करता है, पिछले कईं सालों से राशन कार्ड गुम हो गया था, राशन कार्ड के बिना आधार कार्ड नहीं बनता, जिससे बच्चों का स्कूल में दाखिला भी नहीं हो सका। यदि राशन कार्ड बन जाए तो आधार कार्ड बन जाएगा। आज पता लगा है कि म्हारे गांव काछवा में ओएसडी साहब लोगों की समस्या सुनने आते हैं, हमारी भी सुनो।

राशन कार्ड——

ओएसडी ने काछवा गांव की महिला पूजा की बात गंभीरता से सुनते ही संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि तुरंत महिला के परिवार का राशन कार्ड बनवाया जाए और जो भी परिवार को राशन कार्ड के माध्यम से सुविधा मिल सकती हों उन्हें दिलवाई जाए।

ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने महिला को कहा कि बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं, हर मंगलवार को यहीं पर आता हूं, कोई दिक्कत हो तो तुरंत बताना। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आपकी समस्या के हल के लिए ही मुझे यहां भेजा है।

बैंक में ऋण – आवेदन—

बुढऩपुर गांव के निवासी स. दलबीर सिंह ने कहा कि वह गांव में मिल्क प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं उसके लिए उन्होंने बैंक में ऋण के लिए आवेदन किया है, 3 महीने के बाद भी बैंक के मैनेजर द्वारा कोई ठीक से कार्यवाही नहीं की गई है जबकि खादी ग्रामोद्योग द्वारा लोन पास करके बैंक में भेज दिए हैं।

काछवा से कलामपुरा तक की सडक़ —–

ओएसडी ने संज्ञान लेते हुए तुरंत फोन पर संबंधित अधिकारी से बातचीत की और कहा कि दलबीर सिंह के लोन के मामले को गंभीरता से लें ताकि वह अपना आजीविका का साधन शुरू कर सकें। काछवा गांव के ग्रामीणों ने मांग की कि काछवा से कलामपुरा तक की सडक़ नहीं बनी है। इस पर शीघ्र काम चालू करवाया जाए।

30 करोड़ रुपये के विकास—-

ओएसडी ने ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री ने अकेले काछवा गांव में करीब 30 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए हैं। काछवा में लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त की है, सीवरेज व्यवस्था के बाद जो सडक़ें खराब हो गई हैं उनको भी दोबारा से बनाया जाएगा। किसी भी ग्रामीण को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं, विकास घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है ऐसा मुख्यमंत्री ने नियम बनाया है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश कश्यप, मंडलाध्यक्ष अमर ठक्कर, मंडलाध्यक्ष महीपाल राणा, भाजपा कार्यकर्ता सुनील गोयल, दर्शन सहगल, कुलदीप शर्मा, विस्तारक विनोद पाल, गांव के सरपंच अजय कुमार, पूर्व सरपंच बिट्टू सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply