जघन्य हत्या : 4 गिरफ्तार

जघन्य हत्या : 4 गिरफ्तार
कैथल 15 जून  (राजकुमार अग्रवाल ):-  मामुली वजह पर दो अलग-अलग मामलों में 2 युवकों की जघन्य हत्या के आरोपी 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मामलों में चारों आरोपियों का सोमवार को अदालत से व्यापक पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
पुलिस पीआरओ ने बताया कि बिढ़ान पट्टी बालु वासी 70 वर्षीय फूलाराम अपने करीब 26 वर्षीय पुत्र सुशील के साथ 12 जून की रात ङ्क्षसचाई करने अपने खेत में गए हुए थे। अगली सुबह करीब 2:30 बजे जब पिता-पुत्र बाइक पर घर वापिस आ रहे थे, तो 3 मोटरसाईकिलों पर सवार हथियारबंद आरोपियों ने उनका रास्ता घेरकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया तथा फरार हो गए। झगड़े की वजह ङ्क्षसचाई खाल बारे बेवजह विवाद की रंजिशन बताया गया है। करीब एक माह पुर्व रंग के ङ्क्षसचाई खाले बारे सुशील व आरोपी रामनारायण में कहासुनी हो गई थी। लगी हुई चोटों कारण सुशील ने दम तोड़ दिया, जबकि फूलाराम उपचाराधीन है।
प्रवक्ता ने बताया मामले की जांच एसएचओ कलायत इंस्पेक्टर रोहताश कुमार ने करते हुए आरोपी ईशम व गुरबचन वासी बालु को गिरफ्तार कर लिया है, जिनका वारदात मेंं प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 15 जून को अदालत से 17 जून तक 2  दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। एक अन्य मामले में क्राईम ब्रांच प्रथम प्रभारी इंस्पेक्टर अंग्रेज ङ्क्षसह ने आरोपी रणधीन, बिल्लू वासीयान सांकरा को गिरफ्तार किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि छिछराना जिला पानीपत वासी सचिन अपने मामा के गांव सांकरा आया हुआ था, जहां साथियों के साथ दौड़ लगाते समय कुछ आरोपियों ने किसी मामुली बात की रंजिशन चाकू व लाठी, डड़ों से किए गये हमले कारण मौत हो गई। इस अभियोग में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। वारदात में प्रयुक्त हथियार व बाइक बरामद करने के लिए दोनों आरोपियों का सोमवार को अदालत से 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply