छत्तीसगढ विकास कार्यों की झडी : 134 करोड़ रूपये की सौगात – डॉ0 रमन सिंह

छत्तीसगढ विकास कार्यों की झडी : 134 करोड़ रूपये की सौगात –  डॉ0 रमन सिंह

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह ने बुधवार को जशपुर दौरे के दौरान 134 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात जनता को दी । इनमें 87 करोड़ 19  लाख 70 हजार रूपये की लागत से बने 48 विकास कार्यो का लोकार्पण और  47 करोड़ 23 लाख 35 हजार रूपये की लागत से बनने वाले 36 कार्यो का शिलान्यास शामिल है।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 379 लाख रूपये के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण
प्रशिक्षण हाल का निर्माण (जिला पंचायत के द्वितीय तल के सभा कक्ष में) लागत 29.570 लाख, आर.सी.सी. पुलिया निर्माण हर्राडिपा से खजरीकोना रोड सूर्यानाला के पास लागत 19.980 लाख, आर.सी.सी. पुलिया निर्माण माझाटोली से छिनगाटोली मार्ग पर लागत 33.120 लाख, आर.सी.सी. पुलिया निर्माण गीधा स्कूल के पास लागत 26.400 लाख, आर.सी.सी. पुलिया निर्माण पोड़ीपटकोना लागत 24.820 लाख, दृष्टि बाधित बालक /बालिकाओं के लिये विशेष आवासीय विद्यालय भवन निर्माण गम्हरिया लागत 48.15, आर0सी0सी0 पुलिया निर्माण, बरडीह से जुनवाइ्रन मार्ग पर खारीबहार लागत 24.760 लाख, बाउण्ड्रीवाल निर्माण  बालक हायर सेकेेण्ड्री स्कूल ग्राउण्ड जशपुर 26.670 लाख, सी0सी0 रोड सह नाली निर्माण 5 नग लागत 50.00 लाख, आदिवासी कन्या आश्रम भवन निर्माण रोेकडा पाठ लागत 95.630 लाख।
पुलिस विभाग के 300 लाख रूपये के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण
थाना कुनकुरी भवन  निर्माण कार्य लागत 100.00 लाख, थाना नारायणपुर भवन निर्माण कार्य लागत 200.00 लाख।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 78 लाख रूपये के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण
काडरो नलजल प्रदाय योजना लागत 36.39 लाख, नन्हेसर नलजल प्रदाय योजना लागत 77.66 लाख।
लोक निर्माण विभाग जशपुर के 1352 लाख रूपये के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण
संयुक्त आश्रम भवन गड़इअम्बाकोना का निर्माण लागत 97.34 लाख, कुनकुरी में आई.टी.आई. भवन का निर्माण लागत 211.8 लाख, तपकरा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भवन निर्माण लागत 211.8 लाख, तपकरा में महाविद्यालय भवन का निर्माण लागत 213.15 लाख, जशपुर में जिला ग्रंथालय भवन का निर्माण लागत 35.51 लाख, जशपुर में खेल परिसर का निर्माण – जिम्नेजियम, स्वीमिंग पूल, इन्डोर हॉल, स्टेडियम स्टैैण्ड लागत 279.82 लाख, खरसोता विकासखण्ड मनोरा में उ.मा.विद्यालय भवन का निर्माण लागत 128.75 लाख, नवीन हाईस्कूल भवन निर्माण घटमुण्डा विकासखंड कुनकुरी लागत 58.12 लाख, नवीन हाईस्कूल भवन का निर्माण रनपुर विकासखंड जशपुर, लागत 58.12 लाख, नवीन हाईस्कूल भवन निर्माण ओरेकेला विकासखड मनोरा लागत 58.12 लाख।
लोक निर्माण विभाग पत्थलगांव के 5362 लाख रूपये के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण
लैलूंगा कोतबा लावाकेरा मार्ग लम्बाई 44.40 कि.मी. लागत 4512.00 लाख, कांसाबेल में मॉडल स्कूल भवन का निर्माण कार्य लागत 302.00 लाख, आदिवासी बाहुल्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र पत्थलगांव में बालक/बालिका छात्रावास भवन का निर्माण कार्य लागत 117.42 लाख, सरईटोला में हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य लागत 58.12 लाख, बुलडेगा में हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य लागत 58.12 लाख, हर्राडीपा में हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य लागत 58.12 लाख, सुरंगपानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कार्य लागत 45.23 लाख, घोघरी में हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य लागत 49.75 लाख, पटिया में हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य लागत 49.75 लाख, पण्डरीपानी में कन्या छात्रावास भवन का निर्माण कार्य, लागत 112.00 लाख।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के 650 लाख रूपये के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण
क्ंासाबेल में मेन रोड से कोटानपानी तक सड़क निर्माण लागत 104.86 लाख, मुसकुटी स्कूल चौक से बढ़ईटोली तक सड़क निर्माण लागत 198.02 लाख, कोटानपानी से तिलंगा तक सड़क निर्माण लरगत 263.01 लाख, जशपुर में मुख्यमार्ग से नेवराटोली तक सड़क निर्माण कार्य लागत 84.26 लाख।
कृषि विभाग के 169 लाख रूपये के विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण
शहीद वीरनारायण सिंह बहुउद्देशीय कृषक सलाह केन्द्र विकासख्ंाड जशपुर लागत 28.76 लाख, शहीद वीरनारायण सिंह बहुउद्देशीय कृषक सलाह केन्द्र दुलदुला लागत 45.19 लाख, शहीद वीरनारायण सिंह बहुउद्देशीय कृषक सलाह केन्द्र मनोरा लागत 55.00 लाख, शहीद वीरनारायण सिंह बहुउद्देशीय कृषक सलाह केन्द्र कांसाबेल लागत 39.77 लाख।
इन विकास कार्यों के अलावा नगर पालिका जशपुर में हेमंत नायडू के घर से रेस्ट हाउस तक सी.सी. रोड निर्माण लागत 19.15 लाख, नगर पंचायत कुनकुरी में कार्यालय भवन का निर्माण लागत 24.88 लाख, 33/11 के.व्ही उपकेन्द्र जरिया, 33/11 के.व्ही उपकेन्द्र पण्ड्रापाठ लागत 221 लाख, पशु चिकित्सा सह कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र एवं प्रशिक्षण भवन लागत 25.00 लाख एवं 50 सीटेड बालिका हॉस्टल, आस्ता का लोकार्पण शामिल है।
47.23 करोड़ के  36 कार्यो का हुआ शिलान्यास
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह ने बुधवार को जशपुर दौरे के दौरान आठ विभागों के 4723.35 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 36 विकास कार्यो का शिलान्यास किया।
जलसंसाधन विभाग के 726 लाख रूपये के विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास
सिरिमकेला एनीकट योजना विकासख्ंाड दुलदुला लागत 294.76 लाख, पोंगरो एनीकट योजना एवं कुसुमताल एनीकट योजना कांसाबेल लागत क्रमशः 281.49 एवं 149.98 लाख।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 816 लाख रूपये के विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास
पर्यवेक्षक कार्यालय सह आवास भवन निर्माण 8 नग लागत 56.24 लाख, परियोजना कार्यालय सह संसाधन केन्द्र  8 नग लागत 160.00 लाख, जिला पंचायत में अभिलेखगार भवन का निर्माण कार्य लागत 40.72 लाख, आदिवासी महिला संसाधन केन्द्र भवन निर्माण कलेक्टोरेट जशपुर लागत 20.00 लाख, संयुक्त  आश्रम लमदरहा लागत 97.34 लाख, प्री. मै. बालक  छात्रावास सुलेसा लागत 84.82 लाख, संयुक्त  आश्रम किनकेल लागत 97.34 लाख, अटल समरस्ता भवन निर्माण  आरा लागत 19.39 लाख, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र निर्माण जशपुर(डीपीआरसी) लागत 150.00 लाख।
लोक निर्माण विभाग जशपुर के 828 लाख रूपये के विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास
विकासखंड जशपुर के ग्राम आरा में महाविद्यालय भवन का निर्माण लागत 213.15 लाख, जशपुर में कन्या छात्रावास भवन का निर्माण लागत 181.69 लाख, आरा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था का निर्माण लागत 207.27 लाख, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जशपुर में 50 सीटर बालक छात्रावास का निर्माण लागत 117.42 लाख, विकासखण्ड जशपुर के जुरतेला में हाईस्कूल भवन का निर्माण लागत 49.75 लाख, विकासखण्ड मनोरा के गिधा में हाईस्कूल भवन का निर्माण लागत 58.12 लाख।
लोक निर्माण विभाग पत्थलगंाव के 905 लाख रूपये के विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास
पत्थलगंाव में न्यायालय भवन का निर्माण कार्य लागत 259.87 लाख, बगीचा में न्यायालय भवन का निर्माण कार्य लागत 234.50 लाख, पत्थलगंाव में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य लागत 410.44 लाख।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 180 लाख रूपये के विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास
तिलडेगा नलजल प्रदाय योजना लागत 41.96 लाख, चेटबा नलजल प्रदाय योजना लागत 39.46 लाख, पण्डरीपानी नलजल प्रदाय योजना लागत 49.46 लाख, छेरडांड़ नलजल प्रदाय योजना लागत 48.65 लाख।
नगर पालिका जशपुर 440 लाख रूपये के विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास
पुष्पवाटिका उद्यान योजना अन्तर्गत चिल्ड्रन पार्क निर्माण लागत 221.00 लाख, मुक्तिधाम निर्माण लागत 78.83 लाख, वार्ड क्र. 10 में शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण लागत 73.90 लाख, वशिष्ट कम्युनिटी हॉल का विस्तारीकरण लागत 43.10 लाख, कम्युनिटी हॉल के समीप पार्क निर्माण लागत 23.84 लाख।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास अभिकरण के 789 लाख रूपये के विकास कार्यो का हुआ  शिलान्यास
घाघरा से सोनक्यारी रोड लागत 162.81 लाख, काईकछार से जुड़वाईन रोड लागत 422.06 लाख एवं चंपाइचोली से बेड़ेकोना रोड लागत 204.10 लाख। कुल लागत 788.97 लाख। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत कुनकुरी में 40 लाख की लागत से बनने वाले हाट बाजार का भी  शिलान्यास शामिल है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply